UP की Dangal Girl, गीता-बबीता फोगाट की तर्ज पर लड़कों को खुल्ला चैलेंज
Uttar Pradesh Sep 01 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
लखनऊ के सबसे पुराने दंगल में में कूदी महिला पहलवान
लखनऊ के सबसे पुराने दंगल में शामिल-'अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी दंगल' के इतिहास में पहली बार किसी लड़की ने उतरकर लड़कों को चैलेंज किया, ये हैं गाजीपुर की 17 साल की अंशु यादव
Image credits: @Viral
Hindi
Lucknow की Dangal Girl को देखकर पहलवान हैरान
अखाड़े में अंशु यादव का सामना बिहार के पहलवान रोहित से हुआ, बेशक कुश्ती बराबरी पर छूटी, लेकिन अंशु के दांव-पेंच और फुर्ती देखकर दर्शकों के अलावा खुद पहलवान रोहित तक दंग रह गए
Image credits: @Viral
Hindi
दंगल फिल्म फेम गीता-बबीता फोगाट से मिला जोश
'अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी दंगल' का यह 136वां आयोजन था, अंशु यादव को दंगल फिल्म फेम गीता-बबीता फोगाट से पहलवानी की प्रेरणा मिली
Image credits: @Viral
Hindi
गीता-बबीता की तर्ज पर पिता देते हैं ट्रेनिंग
अंशु को उनके पिता हरिशंकर यादव ही कोच करते हैं, वे बताते हैं कि अंशु के परदादा तुलसी यादव भी पहलवानी करते थे, अंशु दंगल फिल्म देखकर पहलवान गीता-बबीता फोगाट से प्रभावित हुई थी
Image credits: @Viral
Hindi
रात 3 बजे उठकर पहलवानी करती है अंशु यादव
अंशु रात 3 बजे उठकर सुबह 9 बजे तक प्रैक्टिस करती हैं। फिर स्कूल जाकर शाम को 6 बजे लौटकर 2 घंटे प्रैक्टिस करती हैं
Image credits: @Viral
Hindi
Lucknow Dangal Girl अंशु यादव की उपलब्धियां
अंशु जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में शामिल हो चुकी हैं, अंशु की छोटी बहन आंचल भी कुश्ती की ट्रेनिंग लेने लगी हैं