लखनऊ के सबसे पुराने दंगल में शामिल-'अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी दंगल' के इतिहास में पहली बार किसी लड़की ने उतरकर लड़कों को चैलेंज किया, ये हैं गाजीपुर की 17 साल की अंशु यादव
अखाड़े में अंशु यादव का सामना बिहार के पहलवान रोहित से हुआ, बेशक कुश्ती बराबरी पर छूटी, लेकिन अंशु के दांव-पेंच और फुर्ती देखकर दर्शकों के अलावा खुद पहलवान रोहित तक दंग रह गए
'अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी दंगल' का यह 136वां आयोजन था, अंशु यादव को दंगल फिल्म फेम गीता-बबीता फोगाट से पहलवानी की प्रेरणा मिली
अंशु को उनके पिता हरिशंकर यादव ही कोच करते हैं, वे बताते हैं कि अंशु के परदादा तुलसी यादव भी पहलवानी करते थे, अंशु दंगल फिल्म देखकर पहलवान गीता-बबीता फोगाट से प्रभावित हुई थी
अंशु रात 3 बजे उठकर सुबह 9 बजे तक प्रैक्टिस करती हैं। फिर स्कूल जाकर शाम को 6 बजे लौटकर 2 घंटे प्रैक्टिस करती हैं
अंशु जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में शामिल हो चुकी हैं, अंशु की छोटी बहन आंचल भी कुश्ती की ट्रेनिंग लेने लगी हैं