Hindi

Lucknow:केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में किसने किया युवक का मर्डर?

Hindi

मंत्री के बेटे के दोस्त के सिर में किसने मारी गोली?

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ में ठाकुरगंज के बेगरिया गांव स्थित घर में 1 सितंबर सुबह 4 बजे उनके बेटे विकास के दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई 

Image credits: @Viral
Hindi

मंत्री के घर पर रात को पार्टी और फिर मर्डर क्यों?

विनय श्रीवास्तव BJP कार्यकर्ता था और मंत्री के बेटे विकास के साथ रहता था, DCP पश्चिम राहुल राज के अनुसार, रात को 6 लोगों ने साथ में खाना खाया था, हत्या की वजह सामने नहीं आई है

Image credits: @Viral
Hindi

जिस लाइसेंसी पिस्टल से मर्डर हुआ, वो मंत्री के बेटे की

मौके से जो लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है, वो विकास किशोर की है, पुलिस वहां लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है

Image credits: @Viral
Hindi

मंत्री ने ही सबसे पहले पुलिस को दी मर्डर की सूचना

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा दिल्ली में था, जब उन्हें घटना की जानकारी पता चली, तो उन्होंने खुद पुलिस कमिश्नर और अन्य सीनियर अधिकारियों को सूचना दी

Image credits: @Viral
Hindi

यह है केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की प्रोफाइल

कौशल किशोर लखनऊ की सुरक्षित सीट मोहनलालगंज से लगातार दूसरी बार सांसद हैं, हालांकि वे 6 बार विधानसभा का चुनाव हारे हैं, साल 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे

Image credits: @Viral
Hindi

मुलायम सरकार में श्रम मंत्री रहे हैं कौशल किशोर

कौशल किशोर पहली बार 2002 में विधायक बने थे, वे मलिहाबाद से MLA बने थे, तब मुलायम सरकार में श्रम राज्यमंत्री बने थे, हालांकि 8 महीने बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था

Image credits: @Viral
Hindi

कौशल किशोर की पत्नी भी MLA

2014 में लखनऊ की मोहनलालगंज से बसपा के आरके चौधरी को हराकर कौशल किशोर BJP से सांसद बने थे, 2019 में भी चुनाव जीते, मलिहाबाद से 2017 और 2022 में पत्नी जयदेवी कौशल MLA बनीं

Image credits: @Viral

बरेली में Love Jihad: बहू को बीवी बनाकर रखना चाहता है ससुर

OMG:2 बार फेल हो चुकी हैं UPPSC PCS-J टॉपर निशि गुप्ता

MLA जीजा 'राजा भैया' से अफेयर की NEWS पर भड़कीं साली साहिबा

Shahjahanpur horror crime: मां के सामने बच्चा चोर ने मासूम को मार डाला