Uttar Pradesh

काशी-मथुरा में चमत्कार: धार्मिक पर्यटन में तमिलनाडु को पछाड़ा

Image credits: @Viral

धार्मिक पर्यटन काशी-मथुरा में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे

पिछले एक साल में तमिलनाडु के पूरे धार्मिक पर्यटन शहरों में 22 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे, जबकि अकेले मथुरा-काशी में रिकॉर्ड 23 करोड़ पर्यटक आए

Image credits: @Viral

काशी-मथुरा ने रामेश्वर का रिकॉर्ड भी तोड़ा

2022-23 में तमिलनाडु के रामेश्वर में 10 करोड़ पर्यटक आए थे, कन्याकुमारी में 7 करोड़ पर्यटक, लेकिन काशी-मथुरा ने सबको पीछे छोड़ दिया

Image credits: @Viral

काशी में ऐसा क्या चमत्कार है?

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, रामनगर का किला, सारनाथ के स्तूप, धमेख स्तूप जैसे स्थल और आयोजन पर्यटकों को पसंद आ रहे हैं

Image credits: @Viral

तमिलनाडु में कहां-कितने पर्यटक आए?

तमिलनाडु के रामेश्वरम-10 करोड़, धनुषकोड़ी-4 करोड़, कन्याकुमारी-7 करोड़ और वन्य अभ्यारण्य-एक करोड़ पर्यटक आए

Image credits: @Viral

यूपी में कहां-कितने पर्यटक आए?

काशी-12 करोड़, मथुरा-11 करोड़, अयोध्या-6 करोड़ और प्रयागराज 2.5 करोड़ पर्यटक पहुंचे

Image credits: @Viral

UP में अकेले जून में 14 करोड़ पर्यटक पहुंचे

यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पिछले दिनों दावा किया है कि यूपी में अकेले जून तक 14 करोड़ 58 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे

Image credits: @Viral