कौन हैं UP सीएम योगी के छोटे भाई, जिन्हें आर्मी में मिला बड़ा प्रमोशन?
Uttar Pradesh Sep 04 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
LAC पर देश की सेवा कर रहे योगी के छोटे भाई
योगी के छोटे भाई शैलेंद्र मोहन को सूबेदार मेजर के पद पर प्रमोशन मिला है, वे LAC पर तैनात हैं, सूबेदार मेजर गढ़वाल स्काउट्स रेजिमेंट में सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी रैंक है
Image credits: @Viral
Hindi
महाराज से कब मिले थे छोटे भाई शैलेंद्र मोहन?
कुछ साल पहले एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शैलेंद्र मोहन ने बताया था कि जब योगी पहली बार यूपी के सीएम बने थे, तब दिल्ली में दोनों भाइयों की मुलाकात हुई थी
Image credits: @Viral
Hindi
कितने भाई-बहन हैं यूपी के सीएम योगी?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन भाई-बहन हैं, इनमें मानवेंद्र मोहन सबसे बड़े हैं, उसके बाद शैलेंद्र और महेंद्र मोहन हैं
Image credits: @Viral
Hindi
अपनी मां से कब मिले थे योगी आदित्यनाथ?
योगी जब दूसरी बार यूपी के सीएम बने, तब वे मई, 2022 में उत्तराखंड दौरे पर गए थे, तब उन्होंने अपने पैतृक गांव समेश्वर के पंचूर जाकर मां सावित्री से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया था
Image credits: @Viral
Hindi
साधारण जिंदगी जीते हैं योगी के भाई-बहन
योगी का पूरा परिवार साधारण जिंदगी जीता है, योगी की एक बहन शशि(L) पौड़ी गढ़वाल में शशि माता भुवेश्वरी देवी मंदिर के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाती हैं, शशि के साथ PM मोदी की बहन