बुलंदशहर के जहांगीराबाद में कोचिंग संचालक और उसके 3 दोस्तों के खिलाफ गैंग रेप की शिकायत करने वाली BA की छात्रा की कहानी झूठी निकली, वो होटल में थी, तभी मां का कॉल आने से घबरा गई थी
छात्रा ने नामजद शिकायत की थी, कोचिंग संचालक दूसरे संप्रदाय से था, लिहाजा टेंशन बढ़ती देख पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उसे अरेस्ट कर लिया, लेकिन CCTV फुटेज देखने पर मामला झूठा निकला
जहांगीराबाद थाना प्रभारी IPS आदित्य बंसल ने बताया छात्रा और कोचिंग संचालक धीरज दोनों एक होटल में समय बिताने पहुंचे थे, तभी लड़की की मां का कॉल आ गया, जिससे वो घबरा गई
छात्रा अकसर कोचिंग सेंटर जाकर धीरज से मिलती थी, 1 सितंबर को दोनों होटल गए थे, मां का कॉल आने पर उसने धीरज से घर छोड़ने का कहा, तो उसने मना कर दिया, इससे उसे गुस्सा आ गया
जब मां ने उसे फोन लगाकर लोकेशन मांगी, तो वो घबरा गई, डरकर वो औरंगाबाद में अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई, वहां उसकी तबीयत खराब हो गई, यहीं उसने गैंग रेप की झूठी कहानी लिखी
रिश्तेदार ने गैंग रेप की झूठी पटकथा का आइडिया दिया था, 4 सितंबर को पुलिस ने लड़की के बयान लिए, अब मेडिकल जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी