Hindi

बुलंदशहर में छात्रा ने फ्रेंड खिलाफ लिख दी गैंग रेप की झूठी पटकथा

Hindi

फ्रेंड के संग होटल में थी BA की छात्रा तभी आ गया मां का कॉल

बुलंदशहर के जहांगीराबाद में कोचिंग संचालक और उसके 3 दोस्तों के खिलाफ गैंग रेप की शिकायत करने वाली BA की छात्रा की कहानी झूठी निकली, वो होटल में थी, तभी मां का कॉल आने से घबरा गई थी

Image credits: @demo
Hindi

छात्रा की एक झूठी पटकथा ने बढ़ा दी थी दो सम्प्रदायों में टेंशन

छात्रा ने नामजद शिकायत की थी, कोचिंग संचालक दूसरे संप्रदाय से था, लिहाजा टेंशन बढ़ती देख पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उसे अरेस्ट कर लिया, लेकिन CCTV फुटेज देखने पर मामला झूठा निकला

Image credits: @demo
Hindi

होटल में कोचिंग संचालक दोस्त के साथ खुद गई थी छात्रा

जहांगीराबाद थाना प्रभारी IPS आदित्य बंसल ने बताया छात्रा और कोचिंग संचालक धीरज दोनों एक होटल में समय बिताने पहुंचे थे, तभी लड़की की मां का कॉल आ गया, जिससे वो घबरा गई

Image credits: @demo
Hindi

होटल में छात्रा का दोस्त से हुआ झगड़ा, तो गुस्सा आ गया

छात्रा अकसर कोचिंग सेंटर जाकर धीरज से मिलती थी, 1 सितंबर को दोनों होटल गए थे, मां का कॉल आने पर उसने धीरज से घर छोड़ने का कहा, तो उसने मना कर दिया, इससे उसे गुस्सा आ गया

Image credits: @demo
Hindi

BA की छात्रा ने ऐसे रची गैंग रेप की झूठी कहानी

जब मां ने उसे फोन लगाकर लोकेशन मांगी, तो वो घबरा गई, डरकर वो औरंगाबाद में अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई, वहां उसकी तबीयत खराब हो गई, यहीं उसने गैंग रेप की झूठी कहानी लिखी

Image credits: @demo
Hindi

रिश्तेदार ने दिया झूठे गैंग रेप का आइडिया

रिश्तेदार ने गैंग रेप की झूठी पटकथा का आइडिया दिया था,  4 सितंबर को पुलिस ने लड़की के बयान लिए, अब मेडिकल जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी

Image credits: @demo

मैनपुरी में पीड़ित पति की गुहार-शराब पीते ही बेकाबू हो जाती है घरवाली

कौन हैं UP सीएम योगी के छोटे भाई, जिन्हें आर्मी में मिला बड़ा प्रमोशन?

UP Shocking Crime: दीनी तालीम की आड़ में बच्ची से महिला ने कराया रेप

गाजियाबाद पिंकी गुप्ता सुसाइड:क्यों लिखा था-Good Bye साकिब, आई लव यू?