Hindi

देश के टॉप कृष्ण मंदिर में यूं मन रही जन्माष्टमी, मथुरा से इस्कॉन तक

Hindi

मधुरा-वृंदावन मंदिर में जन्माष्टमी पर धूम

जन्माष्टमी पर मधुरा में सुबह से ही कृष्ण के दर्शन के लिए सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लाखों की संख्या में भक्त प्रेम मंदिर वृंदावन पहुंचे हैं।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा कृष्ण मंदिर

दूसरा मंदिर है कोलकाता का इस्कॉन टेंपल, जो दुनिया का सबसे बड़ा कृष्ण मंदिर है। यहां भक्त एक दिन पहले यानि 6 सितंबर से पहुंचे हैं। हर भक्त गोपाला-गोपाल जप रहा है।

Image credits: social media
Hindi

बदरीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी

तीसरा कृष्ण मंदिर है उत्तराखंड के बदरीनाथ मंदिर, यहां का नजारा कुछ अलग ही है। जन्माष्टमी पर परिसर को लाइट और फूलों से सजा दिया गया है। यहां भी भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी

वहीं दिल्ली के इस्कॉन मंदिर को भी जन्माष्टमी के अवसर विषेश रूप से सजाया गया है। यहां हर भक्त सुबह से ही 'हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की' जयकारा लगा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

नाथद्वारा मंदिर राजस्थान

राजस्थान के के नाथद्वारा इलाके में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लाखों की भीड़ पहुंचेगी। इस मंदिर में मुकेश अंबानी और पीएम मोदी दर्शन करने आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

राधा-कृष्ण का 100 करोड़ के गहनों से श्रृंगार

 ग्वालियर के फूलबाग में स्थित गोपाल मंदिर, जहां राधा-कृष्ण का 100 करोड़ के बेशकीमती गहनों से श्रृंगार होता हैं। यहां मंदिर की सुरक्षा में सैकंड़ों पुलिस वाले तैनत हैं। 

Image credits: social media

कैसे जान लेता है रेबीज, 'गाजियाबाद dog bite' से सबक लेकर ये जरूर पढ़ें

अचानक से 'भारत' में PM मोदी से भी अधिक पॉपुलर कैसे हो गए योगी?

Janmashtami 2023: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि में क्या अद्भुत हो रहा?

अयोध्या में राममंदिर बनने के बाद 10 करोड़ पर्यटक आने की उम्मीद