Hindi

Lucknow Conversion: मां-बाप, भाई-भाभी को नमाज पढ़ते देख बेटी शॉक्ड

Hindi

लखनऊ में अचानक पूजा-पाठ छोड़ नमाज पढ़ने लगी पूरी फैमिली

लखनऊ के बालागंज रस्तोगीनगर निवासी लड़की ने ठाकुरगंज थाने में शिकायत की है कि माता-पिता और भाई-भाभी पूजा-पाठ छोड़कर नमाज पढ़ने लगे हैं, वे उस पर भी धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं

Image credits: @Viral
Hindi

धर्मांतरण से बचने लड़की को जब 112 डायल कर बुलानी पड़ी पुलिस

युवती का आरोप है कि इलाके का मृदुल श्रीवास्तव उर्फ हमीदुल इस्लाम धर्म कबूल करके दूसरों का भी धर्मांतरण करा रहा है, आरोप है कि एक बार तो उसे 112 डायल करके पुलिस तक बुलानी पड़ी थी

Image credits: @Viral
Hindi

गजब धर्मांतरण: घर में होने लगी नमाज, कव्वाली भी करवाते हैं

युवती का आरोप है कि उसके परिजन घर में ही नमाज पढ़ने लगे हैं, कव्वालियां कराने लगे हैं, उसे दूसरे घर में शिफ्ट कर दिया, अब शर्त रख दी कि तभी घर आने देंगे, जब वो इस्लाम कबूल कर लेगी

Image credits: @Viral
Hindi

एक ही घर में पूजा-पाठ और नमाज का इंतजाम

बालागंज चौकी में 5 सितंबर को वकीलों की मौजूदगी में लड़की और बाकी परिजनों के बीच सुलह कराई गई, परिजनों ने घर में ही पूजा-पाठ के साथ नमाज का इंतजाम कर रखा है

Image credits: @Viral
Hindi

लखनऊ के अजीब धर्मांतरण मामले में हिंदू महासभा की एंट्री

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी(PIC) ने मृदुल श्रीवास्तव के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है

Image credits: @Viral

Kanpur Police: जांच के बहाने आरोपी के सामने ही नाबालिग के कपड़े उतरवाए

मथुरा से इस्कॉन टेंपल तक, देश के टॉप मंदिर में ऐसे मन रही जन्माष्टमी

कैसे जान लेता है रेबीज, 'गाजियाबाद dog bite' से सबक लेकर ये जरूर पढ़ें

अचानक से 'भारत' में PM मोदी से भी अधिक पॉपुलर कैसे हो गए योगी?