Hindi

Ghosi Chunav Result 2023:क्याें NDA V/s INDIA की नाक बने दारा व सुधाकर

घोसी विधानसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह को 42672 वोटों से हराया दिया

Hindi

दारा सिंह भोग चुके हैं सपा-BJP दोनों से MLA का सुख?

दारा सिंह चौहान राजनीति की हवा देखकर पाला बदलते रहे हैं, 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़कर सपा में गए और MLA भी बने, मगर 15 महीने बाद ही वापस भी लौट आए

Image credits: @Viral
Hindi

कौन हैं अखिलेश यादव के खास सुधाकर सिंह?

LLB पास सुधाकर सिंह 1996 में नत्थूपुर से MLA बने थे, 2012 में परिसीमन के बाद नत्थूपुर को घोसी के नाम से जाना जाने लगा, 2012 के चुनाव में भी सुधाकर सिंह जीते थे

Image credits: @Viral
Hindi

अखिलेश यादव की 'नाक' क्यों थे सुधाकर सिंह?

सुधाकर सिंह सपा के दिग्गज नेता हैं, 2017 में वे भाजपा के फागू चौहान से हारे थे, 2020 में फागू चौहान के बिहार के राज्यपाल बनने पर उपचुनाव हुआ, मगर सुधाकर सिंह चुनाव नहीं जीत पाए थे

Image credits: @Viral
Hindi

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले का टेस्ट था घोसी उपचुनाव

घोसी विधानसभा सीट पर 6 साल में चौथी बार 5 सितंबर को उप चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, इससे पहले 2019 में चुनाव हुआ था, लेकिन इस बार का चुनाव INDIA v/s NDA था

Image credits: @Viral
Hindi

UP के माफिया मुख्तार की भी रही घोसी सीट पर नजर

2017 में हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी फागू चौहान ने यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को हराकर साबित किया था पब्लिक यूपी में बदलाव चाहती है

Image credits: @Viral
Hindi

क्यों जीती-जिताई घोसी सीट छोड़ी थी फागू सिंह ने?

फागू  सिंह चौहान को जब बिहार का राज्यपाल बनाया गया, तब सीट रिक्त होने से 2019 में उप चुनाव हुए थे, इसमें भी भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को हराया था

Image credits: @Viral

Budaun sex racket: होटल के रूम में मिली गंदी चादर से मचा 'गदर'

UP Religious Tourism: सावन में काशी विश्वनाथ में हुई करोड़ों की बारिश

Lucknow Conversion: मां-बाप, भाई-भाभी को नमाज पढ़ते देख बेटी शॉक्ड

Kanpur Police: जांच के बहाने आरोपी के सामने ही नाबालिग के कपड़े उतरवाए