Moradabad Family Drama:पत्नी बोली-भागो,वर्ना Rape में फंसा दूंगी
Uttar Pradesh Sep 08 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@DEMO
Hindi
Moradabad Viral News: पति ने क्यों लगाया पत्नी पर 'गंदा' इल्जाम?
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी पर बेटियों से देह व्यापार कराने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी
Image credits: @DEMO
Hindi
पुलिस को लिखी पति ने पत्नी के खिलाफ शिकायत
पेशे से मजदूर शख्स ने SSP कार्यालय में दिए शिकायत पत्र में कहा कि उसकी शादी को 35 साल हो गए, उसकी पत्नी गलत धंधा करती है
Image credits: @DEMO
Hindi
पति ने की पुलिस से शिकायत-मेरी पत्नी मारती है
शख्स ने शिकायत में कहा कि उसकी 3 बेटियां हैं, एक बेटा है, जो दिल्ली में रहता है, 7 महीने पहले पत्नी ने मारपीट करके भगा दिया था, तब से वो उत्तराखंड के रामनगर में मजदूरी कर रहा है
Image credits: @DEMO
Hindi
पति का इल्जाम-पत्नी रेप में फंसाने की देती है धमकी
शख्स ने कहा कि 3 साल पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था, लाचार होने से पत्नी बेटियों से देहव्यापार करा रही है, टोको तो बेटियों से रेप के केस में फंसाने की धमकी देती है
Image credits: @DEMO
Hindi
पति की शिकायत सुनकर पुलिस हैरान
शख्स की शिकायत सुनकर पुलिस को हैरानी हुई है, फिर भी SSP हेमराज मीणा ने कटघर थाना प्रभारी को मामले की जांच करने को कहा है