Hindi

क्या चोरी की स्क्रिप्ट है शाहरुख की JAWAN,विवादित डॉ. से जुड़ा कनेक्शन

Hindi

गोरखपुर ऑक्सीजन कांड-2017 से क्या है जवान का कनेक्शन?

10 अगस्त, 2017 को गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई 80 बच्चों-मरीजों की मौत में आरोपी रहे डॉ. कफील खान ने जवान की स्क्रिप्ट को अपनी किताब पर बेस्ड बताया है

Image credits: @viral
Hindi

क्या 'गोरखपुर अस्पताल त्रासदी' पर बनी है जवान?

डॉ. कफील ने कयास लगाया है कि जवान फिल्म उनकी बुक 'गोरखपुर अस्पताल त्रासदी' पर बेस्ड हो सकती है

Image credits: @viral
Hindi

'गोरखपुर अस्पताल त्रासदी' से मिलती-जुलती जवान की कहानी

डॉ. कफील ने कहा कि जवान की कहानी में फर्क सिर्फ इतना है कि उसमें हेल्थ सेक्रेट्री ने अपना गुनाह कबूल किया, जिसके बाद डॉ. इरम को इंसाफ मिला, जबकि वे आज भी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं

Image credits: @viral
Hindi

कब रिलीज हुई थी बुक 'गोरखपुर अस्पताल त्रासदी'

डॉ. कफील खान की बुक 'गोरखपुर अस्पताल त्रासदी' का विमोचन 17 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में हुआ था, यह 6 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज हुई

Image credits: @viral
Hindi

आखिर क्यों बदनाम हुए थे डॉ. कफील?

10 अगस्त, 2017 को गोरखपुर में BRD मेडिकल कॉलेज में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म होने से 80 से अधिक बच्चों-वयस्क मरीजों की मौत हो गई थी, डॉ. कफील खान पर भ्रष्टाचार व लापरवाही का आरोप लगा था

Image credits: @viral
Hindi

गोरखपुर अस्पताल त्रासदी में पहले हीरो, फिर विलेन बने डॉ. कफील

गोरखपुर अस्पताल त्रासदी के दौरान डॉ. कफील ने खुद ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम किया, इमरजेंसी में जीन-जान से जुटे रहे, लेकिन जैसे ही मामले की जांच हुई, वे हीरो से विलेन करार दे दिए गए

Image credits: @viral
Hindi

डॉ. कफील ने जवान को लेकर कही ये बड़ी बात

डॉ. कफील ने कहा कि अभी उन्होंने फिल्म जवान नहीं देखी है, हालांकि लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं, फिल्म के डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर या शाहरुख खान ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया

Image credits: @viral
Hindi

कौन हैं विवादित डॉ. कफील खान?

डॉ. कफील अहमद खान ने मणिपुर यूनिवर्सिटी से MBBS MD की डिग्री ली है, उन्हें 2009 में किसी अन्य की जगह मेडिकल एग्जाम में बैठने पर अरेस्ट भी किया गया था, उन पर रेप का इल्जाम भी लगा था

Image credits: @viral

Bareilly की Love Story: इकरा ने समझी 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत'

UP Shocking लव स्टोरी-सहेली को साजन बनाने की जिद

Moradabad Family Drama:पत्नी बोली-भागो, वर्ना Rape में फंसा दूंगी

Ghosi Chunav Result 2023: सुधाकर सिंह के जरिये INDIA की पहली जीत