10 अगस्त, 2017 को गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई 80 बच्चों-मरीजों की मौत में आरोपी रहे डॉ. कफील खान ने जवान की स्क्रिप्ट को अपनी किताब पर बेस्ड बताया है
डॉ. कफील ने कयास लगाया है कि जवान फिल्म उनकी बुक 'गोरखपुर अस्पताल त्रासदी' पर बेस्ड हो सकती है
डॉ. कफील ने कहा कि जवान की कहानी में फर्क सिर्फ इतना है कि उसमें हेल्थ सेक्रेट्री ने अपना गुनाह कबूल किया, जिसके बाद डॉ. इरम को इंसाफ मिला, जबकि वे आज भी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं
डॉ. कफील खान की बुक 'गोरखपुर अस्पताल त्रासदी' का विमोचन 17 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में हुआ था, यह 6 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज हुई
10 अगस्त, 2017 को गोरखपुर में BRD मेडिकल कॉलेज में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म होने से 80 से अधिक बच्चों-वयस्क मरीजों की मौत हो गई थी, डॉ. कफील खान पर भ्रष्टाचार व लापरवाही का आरोप लगा था
गोरखपुर अस्पताल त्रासदी के दौरान डॉ. कफील ने खुद ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम किया, इमरजेंसी में जीन-जान से जुटे रहे, लेकिन जैसे ही मामले की जांच हुई, वे हीरो से विलेन करार दे दिए गए
डॉ. कफील ने कहा कि अभी उन्होंने फिल्म जवान नहीं देखी है, हालांकि लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं, फिल्म के डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर या शाहरुख खान ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया
डॉ. कफील अहमद खान ने मणिपुर यूनिवर्सिटी से MBBS MD की डिग्री ली है, उन्हें 2009 में किसी अन्य की जगह मेडिकल एग्जाम में बैठने पर अरेस्ट भी किया गया था, उन पर रेप का इल्जाम भी लगा था