Banke Bihari Corridor: काशी-अयोध्या जैसा होगा 5255 साल पुराना वृंदावन
Uttar Pradesh Sep 11 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
वृंदावन की जिन गलियों में कृष्ण रचाते थे रास, होंगी खास
यूपी सरकार ने काशी विश्वनाथ धाम और श्री राम जन्मभूमि मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपये की कॉरिडोर निर्माण की कार्ययोजना तैयार की है
Image credits: @Viral
Hindi
Banke Bihari Corridor: विशेष रुचि ले रहे योगी
बांके बिहारी मंदिर के लिए तैयार हुई कार्य योजना का प्रेजेंटेशन 10 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष हुआ, उन्होंने इसमें कुछ सुधार सुझाए हैं
Image credits: @Viral
Hindi
कोर्ट ने पूछी थी बांके बिहारी कॉरिडोर की प्लानिंग?
हाईकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान मथुरा में जन्माष्टमी-2022 को अफरा-तफरी मचने पर 2 श्रद्धालुओं की मौत के बाद सरकार से इस दिशा में कार्ययोजना पूछी थी
Image credits: @Viral
Hindi
इसी साल शुरू होगा बांके बिहारी कॉरिडोर का निर्माण
बांके बिहार कॉरिडोर का निर्माण कार्य इसी साल शुरू होने की उम्मीद है, अदालत से मंजूरी मिलते ही कंस्ट्रक्शन शुरू हो जाएगा
Image credits: @Viral
Hindi
वृंदावन की गलियों में खेला करते थे भगवान कृष्ण
वृंदावन की गलियों का इतिहास 5255 साल पुराना है, इन्हीं गलियों में भगवान श्रीकृष्ण रास रचाते थे, माखन चोरी करते थे
Image credits: @Viral
Hindi
कैसा है वृंदावन की गलियों का हाल?
वृंदावन का दिल कहे जाने वाले बांके बिहारी मंदिर के चारों तरफ 22 कुंज गलियां हैं, कॉरिडोर 5 एकड़ में बनेगा इसका सर्वे कुछ महीने पहले पूरा हो चुका था