यूपी के घोसी विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट ने NDA गठबंधन को चिंतित कर दिया है, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान और ओवर कॉन्फिडेंस को हार की एक बड़ी वजह माना जा रहा है
एक न्यूज चैनल से चर्चा में ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव का मजाक उड़ाते हुए कहा था-अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती है, अखिलेश यादव पहले अपनी बुद्धि खोल लें
घोसी उपचुनाव में NDA प्रत्याशी दारा सिंह की जीत को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को चैलेंज कहा था-अगर सैफई नहीं पहुंचा दिया, तो अपने मां-बाप की औलाद नहीं
एक जनसभा में राजभर ने कहा था-अखिलेश यादव कैसे सीएम बनेंगे? उन्हें कौन वोट देगा? यूपी में अखिलेश यादव ने वो बीज बो दिया है कि कोई यादव मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है
भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को लेकर राजभर ने कहा था-दारा सिंह ने कोई काम नहीं किया, हम दारा सिंह का नहीं, हम तो NDA का प्रचार कर रहे हैं
घोसी चुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह को 42672 वोटों से हराया है, सुधाकर को 1.24 लाख से अधिक, जबकि दारा सिंह को 81 हजार वोट मिले थे
LLB पास सुधाकर सिंह 1996 में नत्थूपुर से MLA बने थे, 2012 में परिसीमन के बाद नत्थूपुर को घोसी के नाम से जाना जाने लगा, 2012 के चुनाव में भी सुधाकर सिंह जीते थे
दारा सिंह चौहान राजनीति की हवा देखकर पाला बदलते रहे हैं, 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़कर सपा में गए और MLA भी बने, मगर 15 महीने बाद ही वापस भी लौट आए