SSF करेगी 'श्रीरामजन्मभूमि' की सिक्योरिटी, 280 जवान अयोध्या पहुंचे
Uttar Pradesh Sep 12 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
अयोध्या में रामजन्मभूमि की सुरक्षा के लिए SSF के 280 जवान तैनात
अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि की सिक्योरिटी के लिए विशेष सुरक्षा बल(SSF) की तीन कंपनियां पहुंच चुकी हैं, इनमें 280 जवान शामिल हैं, तीन टुकड़ियां और मिलेंगी
Image credits: @Viral
Hindi
51 इंच होगी रामलला की प्रतिमा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय पिछले दिनों बता चुके हैं कि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा 51 इंच लंबी होगी, इसमें प्रभु का बालरूप दिखाया जाएगा
Image credits: @Viral
Hindi
एक साथ 25000 लोग कर सकेंगे दर्शन
अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन की तारीख तय मानी जा रही है, आयोजन 22 जनवरी, 2024 को होगा, इसमें पीएम मोदी शामिल होंगे, मंदिर में एक साथ 25000 लोग दर्शन कर सकेंगे
Image credits: @Viral
Hindi
15-24 जनवरी, 2024 तक चलेगा रामंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम
अअयोध में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 15 से 24 जनवरी, 2024 के बीच प्रस्तावित किया गया है
Image credits: @Viral
Hindi
अयोध्या में रामजन्मभूमि से 20KM दूर बन रही विशाल मस्जिद
इधर,रामजन्मभूमि से करीब 20 किमी दूर 5 एकड़ पर बन रही मस्जिद के लिए चंदा अभियान अक्टूबर तक चलेगा, मस्जिद के निर्माण पर करीब ₹300 करोड़ खर्च होंगे।
Image credits: @Viral
Hindi
अयोध्या पर 9 नवंबर, 2019 को आया था सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के एवज में मस्जिद निर्माण का आदेश भी दिया था, अब इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की योजना मस्जिद के साथ उसमें 300 बेड के कैंसर हॉस्पिटल की भी है