Uttar Pradesh

UP में भयंकर बारिश:बाराबंकी में बाढ़, देखिए 10 चौंकाने वाली तस्वीरें

Image credits: @sdrf_up

बाराबंकी में रिकॉर्ड 330 मिमी बारिश

बाराबंकी में लगातार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, यहां 330 मिमी बारिश हो चुकी है

Image credits: @umeshhpcl

बाराबंकी में 3 दिन स्कूलों की छुट्टी

बाराबंकी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 3 दिन स्कूलों की छुट्टी कर दी है

Image credits: @NafeelK00165511

पंप लगाकर बाराबंकी से निकाला जा रहा पानी

बाराबंकी में हालत यह है कि प्रशासन जगह-जगह पंप लगाकर पानी बाहर निकलवा रहा है

Image credits: @NafeelK00165511

बाराबंकी में बाढ़ में फंसे 2000 लोग

बाराबंकी में 2000 से अधिक लोग बाढ़ में फंस गए, हालांकि NDRF ने ज्यादातर लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया है

Image credits: @Barabankipolice

बाराबंकी में लगातार जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

बाराबंकी में NDRF के साथ SDRF और फ्लड यूनिट की बटालियन लगातार रेस्क्यू कर रही है

Image credits: @Barabankipolice

यूपी में 17 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने यूपी में 17 सितंबर तक बारिश का अनुमान लगाया है, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना से बारिश और बढ़ेगी

Image credits: @sdrf_up

कुदरत का खेल-यूपी के 38 जिले सूखे

उत्तरप्रदेश में मानसूनी बारिश की कमी के चलते 38 जिलों में सूखी की स्थिति है, जबकि लखनऊ और बाराबंकी जैसे कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं

Image credits: @GhHindi

यूपी के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

17 जिलों-आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में बारिश का अलर्ट 

Image credits: @rajeshyadavmlc

बाराबंकी सहित यूपी के 10 जिलों में बाढ़

यूपी में 10 जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ की चपेट में हैं, यहां रेस्क्यू के लिए NDRF और SDRF की कई टीमों को तैनात किया गया है

Image credits: @viral