Hindi

घोसी की हार का लोकसभा चुनाव-2024 पर असर, खतरे में कइयों की पॉलिटिक्स

Hindi

लोकसभा चुनाव-2024 में टिकट बंटवारे पर होगा असर

अभी तक NDA में शामिल यूपी के सहयोगी दल-अपना दल(S), निषाद पार्टी और सुभासपा टिकट बंटवारे को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स खेल रही थी, अब उनकी बोलती बंद है

Image credits: @Viral
Hindi

घोसी की हार से NDA में राजभर की हैसियत घटी

घोसी विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट ने NDA गठबंधन को चिंतित कर दिया है, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान और ओवर कॉन्फिडेंस को हार की एक बड़ी वजह माना जा रहा है

Image credits: @Viral
Hindi

राजभर की पॉलिटिक्स पर मंडरा रहा खतरा

घोसी की हार ने बड़ी-बड़ी बातें और बयान देने वाले राजभर के सियासी भविष्य को खतरे में डाल दिया है, 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन करके सुभासपा के 4 MLA बने थे

Image credits: @Viral
Hindi

कभी कांशीराम और मायावती के खास थे राजभर

राजभर कभी कांशीराम और मायावती के खास थे, मगर 2009 में अलग हो गए थे, 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से सीटों के बंटवारे से अंसतुष्ट होकर 39 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए थे

Image credits: @Viral
Hindi

घोसी में साइकिल ने पकड़ी गजब स्पीड

घोसी चुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह को 42672 वोटों से हराया है, सुधाकर को 1.24 लाख से अधिक, जबकि दारा सिंह को 81 हजार वोट मिले थे

Image credits: @Viral

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के मंदिरों में कुछ बड़ा होने जा रहा है

Indian Air Force Day: प्रयागराज में होगा एशिया का सबसे बड़ा एयर शो

SSF करेगी 'श्रीरामजन्मभूमि' की सिक्योरिटी, 280 जवान अयोध्या पहुंचे

अयोध्या में रामजन्मभूमि से 20KM दूर बन रही मस्जिद को लेकर एक बड़ी बात