अभी तक NDA में शामिल यूपी के सहयोगी दल-अपना दल(S), निषाद पार्टी और सुभासपा टिकट बंटवारे को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स खेल रही थी, अब उनकी बोलती बंद है
घोसी विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट ने NDA गठबंधन को चिंतित कर दिया है, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान और ओवर कॉन्फिडेंस को हार की एक बड़ी वजह माना जा रहा है
घोसी की हार ने बड़ी-बड़ी बातें और बयान देने वाले राजभर के सियासी भविष्य को खतरे में डाल दिया है, 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन करके सुभासपा के 4 MLA बने थे
राजभर कभी कांशीराम और मायावती के खास थे, मगर 2009 में अलग हो गए थे, 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से सीटों के बंटवारे से अंसतुष्ट होकर 39 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए थे
घोसी चुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह को 42672 वोटों से हराया है, सुधाकर को 1.24 लाख से अधिक, जबकि दारा सिंह को 81 हजार वोट मिले थे