Hindi

Income Tax Raid: टीम देखकर अंदर क्यों भागे 'बीमार' आजम खान?

Hindi

आयकर छापे के दौरान आजम खान के हाथ-पैर क्यों फूले?

सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान के ठिकानों पर 13 सितंबर को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी, टीम को देखकर दबंग आजम खान की तबीयत बिगड़ गई और वे आराम करने की बात कहकर अंदर चले गए

Image credits: @FilePhoto
Hindi

ऐसा क्यों बोले आजम खान-मैं तो फकीर आदमी हूं

जब आयकर की टीम आजम खान के रामपुर स्थित उनके घर पहुंची, तो उनके चेहरे का रंग उड़ गया, वे बोले-मैं तो फकीर आदमी हूं, मेर यहां क्या मिलेगा, मेरा सिर्फ एक बैंक अकाउंट है

Image credits: @FilePhoto
Hindi

क्यों आयकर टीम के टार्गेट पर आए आजम खान?

आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दिए आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां मिली थीं, मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट के खातों की जांच हो रही है

Image credits: @FilePhoto
Hindi

आजम खान के 22 ठिकानों पर पड़ी थी रेड

आजम खान के यूपी व मध्य प्रदेश में 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे थे, इनमें-सीतापुर, लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर व विदिशा(मप्र) स्थित ठिकाने शामिल हैं

Image credits: @FilePhoto
Hindi

जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर विवाद

आरोप है कि आजम खान ने अपने ट्रस्ट के जरिये गांववालों की जमीन जबरन हथियाकर यूनिवर्सिटी में शामिल कर ली, हकीकत में उसके पास सिर्फ 12 एकड़ जमीन है, 26 किसानों ने FIR दर्ज कराई थी

Image credits: @FilePhoto
Hindi

कभी यूपी में जलवा था आजम खान का?

रामपुर से 10 बार MLA और 2 बार सांसद रहे आजम खान की फैमिली पर 300 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। अकेले 92 मुकदमे सिर्फ आजम खान पर हैं

Image credits: @FilePhoto
Hindi

आजम का बेटा और पत्नी भी विधायक रहे हैं

आजम की पत्नी डॉ. ताज़िन फातिमा भी सांसद और विधायक रही हैं, बेटा अब्दुल्ला आजम भी विधायक रहा है

Image Credits: @FilePhoto