Hindi

लोकसभा चुनाव से पहले INDIA में फूट: क्यों झगड़े पर उतरी कांग्रेस-सपा?

Hindi

सपा पर फूटा बागेश्वर सीट पर कांग्रेस की हार का ठींकरा

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हराया था, कांग्रेस ने इस हार के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया है

Image credits: @Viral
Hindi

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कह दी सपा को मिर्ची लगने वाली बात

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तराखंड में सपा का कोई अस्तित्व नहीं है, बागेश्वर में सपा प्रत्याशी को 2200 वोट मिले, इस वजह से कांग्रेस प्रत्याशी 1600 वोट से हार गया

Image credits: @Viral
Hindi

कांग्रेस ने लगाया अखिलेख पर धोखाधड़ी का इल्जाम

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस ने घोसी में अपना प्रत्याशी नहीं उतारकर सपा कैंडिडेट सुधाकर सिंह का प्रचार किया, लेकिन अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में साथ नहीं दिया

Image credits: @Viral
Hindi

लोकसभा चुनाव-2024 में NDA में भी टिकट बंटवारे पर पड़ेगा असर

अभी तक NDA में शामिल यूपी के सहयोगी दल-अपना दल(S), निषाद पार्टी और सुभासपा टिकट बंटवारे को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स खेल रही थी, अब उनकी बोलती बंद है

Image Credits: @Viral