सनातन को दुनिया की कोई ताकत नहीं मिटा सकती, जानिए क्यों?
Uttar Pradesh Sep 16 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:Getty
Hindi
सनातन का न कोई आदि है और न अंत
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के लखनऊ में कहा कि सनातन का न कोई आदि है और न ही अंत है, दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती है
Image credits: @Viral
Hindi
सनातन पर क्या विवादित बयान दिया था DMK नेता उदयनिधि ने?
तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे और DMK लीडर उदयनिधि ने पिछले दिनों कहा था- हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है, इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है
Image credits: @Viral
Hindi
सनातन को समाप्त करने की किसी की औकात नहीं है?
पिछले दिनों भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उदयनिधि के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि सनातन को समाप्त करने की किसी की औकात नहीं है
Image credits: @Viral
Hindi
MP में पीएम मोदी ने INDIA को बताया था घमंडिया गठबंधन
14 सितंबर को मप्र के बीना में एक सभा में PM मोदी ने कहा था-इंडी अलायंस सनातन को खत्म करना चाहता है, एक इंडी एलायंस बना है, इसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं
Image credits: @Viral
Hindi
जो लोग सनातन को बदनाम कर रहे, 2024 में उनका मोक्ष होने वाला है
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी थी-जो लोग सनातन को बदनाम करने में लगे हुए हैं, 2024 में उनका मोक्ष होने वाला है
Image credits: @Viral
Hindi
आखिर ये सनातन है क्या?
सनातन धर्म हिंदू या वैदिक धर्म के लिए जाना जाता है, से धर्म 12000 साल पुराना या कुछ मान्यताओं में 90 हजार साल पुराना भी मानते हैं
Image credits: Getty
Hindi
सनातन का अर्थ क्या है?
सत्य को ही सनातन कहते हैं, सनातन शब्द सत् और तत् से मिलकर बना है, जिनका अर्थ यह और वह होता है, यानी सनातन वो है, जिसका न आदि है और न अंत