केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के लखनऊ में कहा कि सनातन का न कोई आदि है और न ही अंत है, दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती है
तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे और DMK लीडर उदयनिधि ने पिछले दिनों कहा था- हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है, इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है
पिछले दिनों भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उदयनिधि के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि सनातन को समाप्त करने की किसी की औकात नहीं है
14 सितंबर को मप्र के बीना में एक सभा में PM मोदी ने कहा था-इंडी अलायंस सनातन को खत्म करना चाहता है, एक इंडी एलायंस बना है, इसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी थी-जो लोग सनातन को बदनाम करने में लगे हुए हैं, 2024 में उनका मोक्ष होने वाला है
सनातन धर्म हिंदू या वैदिक धर्म के लिए जाना जाता है, से धर्म 12000 साल पुराना या कुछ मान्यताओं में 90 हजार साल पुराना भी मानते हैं
सत्य को ही सनातन कहते हैं, सनातन शब्द सत् और तत् से मिलकर बना है, जिनका अर्थ यह और वह होता है, यानी सनातन वो है, जिसका न आदि है और न अंत