बरेली SDM ने 'पप्पू' को क्यों बनाया दफ्तर में मुर्गा?
Credits: @Viral
Hindi
मीरगंज का मुर्गा कांड-पप्पू के सवालों से बौखलाए SDM साब
मीरगंज थाना क्षेत्र के मंडनपुर गांव के रहने वाले 42 वर्षीय पप्पू लोधी की शिकायत थी कि श्मशान की जमीन पर मुस्लिम समुदाय ने कब्जा कर लिया है, इसी दौरान SDM साब भड़क उठे
Image credits: @Viral
Hindi
फरियादी पप्पू ने ऐसा क्या बोला कि बरेली के SDM गुस्सा हो गए?
फरियादी पप्पू लोधी ने SDM से कहा कि वो पहले भी दो बार आ चुके हैं, जब तब न्याय नहीं मिल जाता, पीछे नहीं हटेंगे, इस पर SDM उदित पवार भड़क उठे
Image credits: @Viral
Hindi
बरेली वायरल वीडियो: SDM उदित पवार पर गिरी गाज
मीरगंज तहसील में हुई इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बरेली कलेक्टर शिवाकांत द्विवेदी ने SDM को मुख्यालय अटैच्ड कर दिया
Image credits: @Viral
Hindi
पप्पू ने भी SDM को कर दिया चैलेंज
पप्पू लोधी ने कहा कि मामले की जांच कराने के बजाय एसडीएम ने उन्हें बेइज्जत किया है, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, वे यहां आते रहेंगे, भले कितने ही बार उन्हें मुर्गा बनाया जाए
Image credits: @Viral
Hindi
मीरगंज मुर्गा कांड पर SDM उदित पवार क्या बोले?
पप्पू लोधी के साथ मंडलपुर गांव से 5-6 लोग आए थे, हालांकि SDM उदित पवार ने सफाई दी कि उन पर लगे आरोप निराधार और मनगढ़ंत हैं
Image credits: @Viral
Hindi
कौन हैं मीरगंज के गुस्सैल SDM उदित पवार?
उदित पवार मेरठ के रहने वाले हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2020 परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त किया था