गुप्त गोदावरी में मिली एक और रहस्यमयी गुफा, अंदर है कोई जादुई दुनिया
Uttar Pradesh Sep 20 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
गुप्ता गोदावरी में मिली तीसरी गुफा, अंदर क्या है?
चित्रकूट के गुप्त गोदावरी में पहले से दो गुफाएं सामने आई थीं, अब पिछले दिनों एक नई यानी तीसरी गुफा का पता चला है। इसके अंदर क्या है, फिलहाल तो ये रहस्य बना हुआ है
Image credits: @Viral
Hindi
गुप्त गोदावरी की तीसरी गुफा में शिव-गणेश विराजे
इस गुफा में पानी का कोई सोर्स नहीं फूटा है, कहा जा रहा है कि ये गुफा गुप्त गोदावरी से जुड़ी है, अफवाहें हैं कि गुफा के अंदर शिवलिंग और गणेशजी की मूर्ति है
Image credits: @Viral
Hindi
गुप्ता गोदावरी की गुफाओं के अंदर कौन जाएगा?
गुफा का मुंह बेहद संकरा होने से लोगों का अंदर तक पहुंच पाना संभव नहीं हो पाया है, गुफा में सांप और अन्य तरह के जहरीले कीड़े-मकोड़ों का वास होने की भी चर्चा है
Image credits: @Viral
Hindi
क्या है चित्रकूट की गुप्त गोदावरी का रहस्य?
कहते हैं कि जब राम और सीता वनवास पर निकले थे, तब गुप्त गोदावरी की पहली गुफा में रहे थे, इस गुफा का रास्ता बहुत संकरा है
Image credits: @Viral
Hindi
एक गुफा से निकली जल धारा कहां निकलती हैं?
चित्रकूट शहर से करीब 25 किमी की दूरी पर विंध्य पर्वतमाला में दो गुफाओं से दो जल धाराएं फूटती हैं, सबसे ऊपर की गुफा से निकली जल धारा एक कुंड में गिरती है, इसे सीता कुंड कहते हैं
Image credits: @Viral
Hindi
गुप्त गोदावरी नाम क्यों पड़ा?
दूसरी गुफा पहली थोड़ी नीचे है, इसमें भी एक जल धारा है, जो आगे जाकर एक पीपल के पेड़ के पास जाकर गुप्त यानी गायब हो जाती है, इसी वजह से इसे गुप्त गोदावरी कहते हैं