ये हैं भारत के 6 रहस्यमयी किले, इनमें डरना जरूरी है
Uttar Pradesh Sep 22 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
MP का बांधवगढ़ किला-कभी न सूखने वाले 7 तालाब बने हैं रहस्य
मप्र के उमरिया जिले में स्थित बंधावगढ़ का किला करीब 2000 साल पुराना है, जिस पहाड़ी पर यह किला बना है, उसका जिक्र शिव पुराण में भी मिलता है, किले में 7 तालाब हैं, जो कभी नहीं सूखते
Image credits: @Viral
Hindi
राजस्थान का भानगढ़ किला-अकेले अंदर जाने पर रूह कांप उठे
राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ का किला रहस्यों से भरा है, कहते हैं कि सूरज ढलने के बाद कोई भी किले में जाने की हिम्मत नहीं करता, इसे भूतिया किला कहते हैं
Image credits: @Viral
Hindi
हैदराबाद का गोलकुंडा किला-रात को डराती हैं परछाइयां
हैदराबाद का गोलकुंडा सबसे खौफनाक किलों में एक है, किले का निर्माण पहले मिट्टी से हुआ था, बाद में पत्थरों से, रात में दिखने वालीं परछाइयां लोगों को डराती हैं
Image credits: @Viral
Hindi
बिहार का रोहतासगढ़ किला-अंदर से आती हैं चीखने की आवाजें
बिहार का रोहतासगढ़ किला सबसे प्राचीन औऱ रहस्यमयी किलों में गिना जाता है, इस किले का इस्तेमाल युद्ध के दौरान छुपने के लिए किया जाता था, किले में अकसर चीखने की आवाजें सुनाई पड़ती हैं
Image credits: @Viral
Hindi
मप्र का गढ़कुंडार किला-गायब हो गई थी पूरी बारात
मप्र के टीकमगढ़ जिले में स्थित है गढ़कुंडार का किला, इसका निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ, किला पांच मंजिला है, कहा जाता है कि एक बार यहां घूमने आई पूरी बारात गायब हो गई थी
Image credits: @Viral
Hindi
रायसेन किला-कहते हैं कि यहां पारस पत्थर है
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित किले को लेकर कहा जाता है कि इसमें पारस पत्थर है, जिसे पत्थर पर रगड़ो, तो वो सोना बन जाता है, इसकी रखवाली जिन्न करते हैं