Kanpur killer father: बेटी की लाश के पास पति को सोता देख चीखी पत्नी
Uttar Pradesh Sep 23 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
कानपुर का किलर पिता, आधी रात मासूम बेटी को क्यों उठाकर ले गया था?
कानपुर में पत्नी से विवाद का गुस्सा एक शख्स ने डेढ़ साल की बेटी की हत्या करके उतार दिया, हत्याकांड बिधनू में हुआ, आरोपी पत्नी पर मायके से पैसे लाने का दबाव बना रहा था
Image credits: @Viral
Hindi
कैसे ली पिता ने मासूम बेटी की जान?
पत्नी ने मायके से पैसे लाने से इनकार किया, तो आरोपी राजीव राजपूत ने 21 सितंबर की रात मासूम बेटी को गला दबाकर मार डाला था, हैरानी की बात यह है कि आरोपी बेटी के शव के पास सोता रहा
Image credits: @Viral
Hindi
हैवान से डरकर लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर रखा था
बेटी की हत्या की जानकारी 22 सितंबर सुबह पता चली, किलर पिता को बेटी की लाश के पास सोता पाया, आरोपी ने भागने की कोशिश की, मगर लोगों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया
Image credits: @Viral
Hindi
बेटी सपना का गला दबाते समय क्यों नहीं कांपे पिता के हाथ?
मोहनलाल राजपूत ने FIR में लिखवाया कि 8 साल पहले बेटी नेहा की शादी राजीव राजपूत से की थी, उनके दो बच्चे हैं, एक 5 साल का आर्यन, जबकि दूसरी डेढ़ साल की सपना थी
Image credits: @Viral
Hindi
किलर पिता में नहीं दिखा बेटी को मारने का पछतावा
DCP रवींद्र कुमार के मुताबिक, बेटी की हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी से बहानेबाजी की थी, हालांकि वो अपना जुर्म छुपा नहीं सका