Hindi

Ram Mandir में होने जा रहा कुछ ऐसा अद्भुत कि लोग देखकर दंग रह जाएंगे

Hindi

दुनियाभर के पर्यटकों को रोमांचित करेगा अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर परिसर को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और पर्यटन स्थल बनाने यहां सैंड म्यूजियम, ऑप्टिकल इलुशन और मोशन चेयर जैसे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है

Image credits: @Viral
Hindi

राम मंदिर के सेंड म्यूजियम में दिखेगी राम की कहानी

अयोध्या में कर्नाटक के सैंड म्यूजियम की तर्ज म्यूजियम बन रहा है, इसमें भगवान राम के विभिन्न रूप देखने को मिलेंगे, ये आकृतियां अस्थायी होंगी, इन्हें हर साल-डेढ़ साल में बदला जाएगा

Image credits: @Viral
Hindi

पर्यटकों को रोमांचित करेगा राम मंदिर परिसर

राम मंदिर परिसर में सैंड म्यूजियम के अलावा दृष्टिभ्रम संग्रहालय(Optical Illusion) और मोशन चेयर प्रोजेक्ट भी आकर्षण का केंद्र होगा

Image credits: @Viral
Hindi

आखिर राम मंदिर का निर्माण कब तक पूरा होगा?

राममंदिर के निर्माण का पहला चरण दिसंबर, 2023 को पूरा होगा, ग्राउंड फ्लोर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, दूसरा चरण दिसंबर, 2024 और अंतिम चरण दिसंबर, 2025 तक पूरा होगा

Image credits: @Viral
Hindi

राम मंदिर निर्माण स्थल के नीचे से मिल चुकी हैं दुर्लभ तस्वीरें

राम मंदिर के निर्माण के लिए चल रही खुदाई में कई प्राचीन मूर्तियां मिली थीं, हाल में इनकी तस्वीरें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने twitter पर शेयर की थीं

Image credits: @Viral
Hindi

पर्यटकों को रामायण के दर्शन कराएगा राम मंदिर का हर पिलर

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है, मंदिर करीब 350 पिलर्स पर खड़ा होगा, इनमें से 170 खंभे ग्राउंड फ्लोर पर हैं, हर एक खंभे पर 25 से 30 आकृतियां होंगी

Image credits: @Viral
Hindi

जानिए कब होगा अयोध्या में राम मंदिर का उद्धाटन‌?

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए शुभ तारीख 22 जनवरी, 2024 तय कर दी गई है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे

Image Credits: @Viral