हापुड़ Love Jihad: प्रेमिका जिसे राहुल समझ रही थी, वो तो मुशाहिद निकला
Uttar Pradesh Sep 26 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
हापुड़ में Love Jihad: पोल खुलते ही फोन बंद करके गायब हुआ प्रेमी
यूपी के हापुड़ में Love Jihad का चौंकाने वाला केस सामने आया है, यहां 25 सितंबर को एक लड़की ने सिंभावली थाने में अपने प्रेमी पर Love Jihad का इल्जाम लगाया है
Image credits: @Viral
Hindi
जिसे हिंदू समझ रही थी मुस्लिम निकला लिव इन पार्टनर
पीड़िता का आरोप है कि वो कई सालों से नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है, सिंभावली क्षेत्र के एक गांव का मुशाहिद भी वहीं रहता है, उसने खुद को राहुल बताकर प्यार का नाटक किया
Image credits: @Viral
Hindi
बगैर पड़ताल के Live In में रहने लगी थी लड़की
पीड़िता ने बताया कि दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी, फिर प्यार हुआ तो दोनों नोएडा के सेक्टर-113 में किराए के घर में लिव इन में रहने लगे
Image credits: @Viral
Hindi
जबरन शराब पिलाकर करवाया प्रेमिका का किडनैप
पीड़िता का आरोप है कि जब उसे पता चला कि उसका प्रेमी राहुल नहीं, मुशाहिद है, तो वो शॉक्ड रह गई, आरोपी ने उसे जबरन शराब पिलाई और दोस्तों की मदद से किडनैप तक किया
Image credits: @Viral
Hindi
हापुड़ में Love Jihad को लेकर हिंदू संगठनों का हंगामा
इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया, सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मामला गौतम बुद्धनगर का है, पुलिस जांच कर रही है