पैगंबर कार्टून विवाद: क्यों चर्चा में है BSP लीडर हाजी याकूब कुरैशी?
Uttar Pradesh Sep 27 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
BSP सरकार में मंत्री रहे याकूब क्या फिर जेल जाएंगे?
मोहम्मद पैगंबर का कार्टून बनाने वाले डेनमार्क कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर 51 करोड़ के इनाम की घोषणा के मामले में 16 साल बाद याकूब कुरैशी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी
Image credits: @Viral
Hindi
28 अगस्त को ही जेल से छूटे थे याकूब कुरैशी
हाजी याकूब कुरैशी को गैंगस्टर मामले में 28 अगस्त का ही जमानत मिली थी, वे 8 महीने जेल में रहे थे, 31 मार्च, 2022 को याकूब और उनके दोनों बेटों पर अवैध मीट फैक्टरी चलाने का आरोप है
Image credits: @Viral
Hindi
क्या है पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर विवाद?
याकूब कुरैशी ने 2006 में मेरठ की रैली में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाले डेनमार्क के कार्टूनिस्ट कर्ट वेस्टरगार्ड का सिर कलम करने पर 51 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की थी
Image credits: @Viral
Hindi
अवैध कामों में लिप्त रही है BSP नेता याकूब और उनकी फैमिली
हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को जनवरी, 2023 में बिना लाइसेंस के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग फैक्ट्री चलाने के आरोप भी गिरफ्तार किया गया था, दोनों पर 50-50 रुपए का इनाम था
Image credits: @Viral
Hindi
कौन हैं BSP के बदनाम नेता हाजी याकूब कुरैशी?
हाजी याकूब कुरैशी मेरठ जिले के सोहराबगेट इलाके के रहने वाले हैं, 1980 के दशक में हाजी याकूब ने नींबू बेचना शुरू किया था, 2002 और 2007 में MLA बने, फिर मंत्री भी