मोहम्मद पैगंबर का कार्टून बनाने वाले डेनमार्क कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर 51 करोड़ के इनाम की घोषणा के मामले में 16 साल बाद याकूब कुरैशी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी
हाजी याकूब कुरैशी को गैंगस्टर मामले में 28 अगस्त का ही जमानत मिली थी, वे 8 महीने जेल में रहे थे, 31 मार्च, 2022 को याकूब और उनके दोनों बेटों पर अवैध मीट फैक्टरी चलाने का आरोप है
याकूब कुरैशी ने 2006 में मेरठ की रैली में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाले डेनमार्क के कार्टूनिस्ट कर्ट वेस्टरगार्ड का सिर कलम करने पर 51 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की थी
हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को जनवरी, 2023 में बिना लाइसेंस के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग फैक्ट्री चलाने के आरोप भी गिरफ्तार किया गया था, दोनों पर 50-50 रुपए का इनाम था
हाजी याकूब कुरैशी मेरठ जिले के सोहराबगेट इलाके के रहने वाले हैं, 1980 के दशक में हाजी याकूब ने नींबू बेचना शुरू किया था, 2002 और 2007 में MLA बने, फिर मंत्री भी