क्या है अयोध्या के राम मंदिर की 3 मूर्तियों और 3 पत्थरों का रहस्य?
Hindi

क्या है अयोध्या के राम मंदिर की 3 मूर्तियों और 3 पत्थरों का रहस्य?

राम मंदिर का नेपाल-राजस्थान और कर्नाटक के पत्थरों से क्या है कनेक्शन?
Hindi

राम मंदिर का नेपाल-राजस्थान और कर्नाटक के पत्थरों से क्या है कनेक्शन?

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेट्री चंपत राय के अनुसार, मंदिर में तीन मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा होगी, इसके लिए नेपाल-राजस्थान और कर्नाटक से तीन पत्थर आए हैं

Image credits: @Viral
अयोध्या में चल रहा 263 प्रोजेक्ट्स पर काम
Hindi

अयोध्या में चल रहा 263 प्रोजेक्ट्स पर काम

चंपत राय के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर के आसपास कई दर्शनीय स्थल तैयार हो रहे हैं, 263 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, इनकी लागत 30,923 करोड़ रुपए है

Image credits: @Viral
राम मंदिर के उद्घाटन पर कितने मेहमान आएंगे?
Hindi

राम मंदिर के उद्घाटन पर कितने मेहमान आएंगे?

राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मेहमानों की लिस्ट तैयार हो रही है, इसमें सभी जाति के नेता और धर्मगुरु बुलाए जाएंगे, बड़ी संख्या में महिला सहित करीब 8000 मेहमान आएंगे

Image credits: @Viral
Hindi

कब हो सकता है राम मंदिर का उद्घाटन‌?

राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 15 से 24 जनवरी के दौरान कभी भी हो सकता है, इसके लिए PMO से जवाब आना है

Image credits: @Viral
Hindi

राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण 50% पूरा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण अपने अंतिम फेज में है, यह 50% पूरा हो चुका है

Image credits: @Viral

असली मां-बाप को ढूंढ़ने 8000km दूर अमेरिका से इंडिया पहुंची ये लड़की

पैगंबर कार्टून विवाद: क्यों चर्चा में है BSP लीडर हाजी याकूब कुरैशी?

गढ़कुंडार किला: गायब हो गई थी पूरी बारात, कहते हैं अंदर है खजाना

हापुड़ Love Jihad: प्रेमिका जिसे राहुल समझ रही थी, वो तो मुशाहिद निकला