7 महीने का गर्भ लेकर घूमती रही 15 साल की बेटी, करती रही देसी नुस्खा
Uttar Pradesh Sep 29 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@viral
Hindi
जब असहनीय हुआ पेट दर्द, तब चेकअप से हुआ खुलासा कि बेटी प्रेग्नेंट है
उन्नाव में 15 साल की लड़की के साथ रेप का 7 महीने बाद खुलासा हुआ है, रेप विक्टिम 7 महीने के गर्भ से है, जब उसे पेट में असहनीय दर्द हुआ, तब चेकअप कराने पर इसका खुलासा हुआ
Image credits: @demo
Hindi
नौटंकी देखने गई थी पीड़िता, तब लड़की को उठाकर ले गए थे 3 लोग
पीड़िता 13 मार्च को गांव के स्कूल के पास नौटंकी देखने गई थी, तभी 3 आरोपी उसे उठाकर सुनसान जगह पर ले गए थे और एक ने रेप किया था
Image credits: @demo
Hindi
स्कूल में चक्कर खाकर गिरने पर हुआ खुलासा कि छात्रा प्रेग्नेंट है
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, 23 सितंबर, 2023 को वो स्कूल में चक्कर खाकर गिर गई थी, इसके बाद जब डॉक्टरों ने उसके टेस्ट कराए, तब पता चला कि वो प्रेग्नेंट है
Image credits: @demo
Hindi
उल्टियां होने पर पानी में शक्कर मिलाकर पीती रही रेप विक्टिम
पीड़िता ने बताया कि वो डर की वजह से चुप रही, कई बार जब उसे पेट दर्द होता, तो वो बिना किसी को बताए दवा खा लेती, उल्टियां होने पर पानी में शक्कर मिलाकर पी लेती
Image credits: @demo
Hindi
7 महीने बाद बेटी को लेकर थाने पहुंचा पिता
बेटी की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद पिता उसे लेकर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई, पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, 2 अंडरग्राउंड हैं