शाम होते ही अयोध्या राम नगरी में दीप जगमगा उठे। हरि की पैड़ी पर स्कूली बच्चों के द्वारा सजाए गए दीप जलाये गये।
अयोध्या में श्री राम के आगमन से चारों ओर का वातवरण राममय है। इस बीच शाम को होने वाले दीपउत्सव की तैयारियां यहां सुबह से की जा रही थी।
कभी श्री राम के वनवास से वापस आने पर दीप जलाकर अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी, उसी प्रकार रामलला प्राण- प्रतिष्ठा पूर्ण होने के उपरांत राम ज्योति जलाकर दीपावली मनाई जा रही है।
हरि की पैड़ी पर स्कूली बच्चे बेहद आकर्षक तरीके से दीप सजा रहे हैं। स्कूली बच्चे दीयों से तीर-धनुष बना रहे तो कहीं राम-सीता लिख रहे।
दीयों की रंगोली से लेकर श्री राम तक अलौकिक शब्द उकेरे।
रामलला प्रण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने पूरे देश में दीये जला कर उत्सव मनाने की अपील की है।
सिर्फ अयोध्या में ही नहीं पूरे भारत में लोग रामलला के आगमन से राममय हो चुके हैं।
श्रीराम के जयकारों और भगवा रंग में रंगे लोग घर, दुकान, प्रतिष्ठान हर जगह दीप जलाने की तैयारी कर रहे हैं।
योगी सरकार के आह्वान पर मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों व पौराणिक स्थलों पर 'राम ज्योति' प्रज्ज्वलित की जा रही।
राम की नगरी अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन है।
बता दें कि 22 जनवरी को अकेले रामनगरी अयोध्या में 10 लाख दीप प्रज्जवलित करने की तैयारी है।