Uttar Pradesh

रामनगरी अयोध्या में दीपावली,हरि की पैड़ी पर स्कूली बच्चों ने सजाए दीये

Image credits: Our own

राम ज्योति से दूर हुआ अंधेरा

शाम होते ही अयोध्या राम नगरी में दीप जगमगा उठे। हरि की पैड़ी पर स्कूली बच्चों के द्वारा सजाए गए दीप जलाये गये।

Image credits: Our own

सुबह से अयोध्या में दीपउत्सव की तैयारी

अयोध्या में श्री राम के आगमन से चारों ओर का वातवरण राममय है। इस बीच शाम को होने वाले दीपउत्सव की तैयारियां यहां सुबह से की जा रही थी।

Image credits: Our own

राम के आगमन पर दीपावली

कभी श्री राम के वनवास से वापस आने पर दीप जलाकर अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी, उसी प्रकार रामलला प्राण- प्रतिष्ठा पूर्ण होने के उपरांत राम ज्योति जलाकर दीपावली मनाई जा रही है।

Image credits: Our own

आकर्षक तरीके से दीप सजा रहे

हरि की पैड़ी पर स्कूली बच्चे बेहद आकर्षक तरीके से दीप सजा रहे हैं। स्कूली बच्चे दीयों से तीर-धनुष बना रहे तो कहीं राम-सीता लिख रहे। 

Image credits: Our own

दीयों की रंगोली

दीयों की रंगोली से लेकर श्री राम तक अलौकिक शब्द उकेरे।

Image credits: Our own

पूरे देश में दीपावली

रामलला प्रण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने पूरे देश में दीये जला कर उत्सव मनाने की अपील की है।

Image credits: Our own

राममय हुए लोग

सिर्फ अयोध्या में ही नहीं पूरे भारत में लोग रामलला के आगमन से राममय हो चुके हैं।

Image credits: Our own

दुकान, प्रतिष्ठान हर जगह जलेंगे दीप

श्रीराम के जयकारों और भगवा रंग में रंगे लोग घर, दुकान, प्रतिष्ठान हर जगह दीप जलाने की तैयारी कर रहे हैं।

Image credits: Our own

राम ज्योति प्रज्जवलित हो रही

योगी सरकार के आह्वान पर मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों व पौराणिक स्थलों पर 'राम ज्योति' प्रज्ज्वलित की जा रही।

Image credits: Our own

दीपों से रोशन होगी अयोध्या नगरी

राम की नगरी अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन है।

Image credits: Our own

अयोध्या में 10 लाख दीप प्रज्जवलित होंगे

बता दें कि 22 जनवरी को अकेले रामनगरी अयोध्या में 10 लाख दीप प्रज्जवलित करने की तैयारी है।

Image credits: Our own