जानें क्यों PM मोदी ने मांगी श्रीराम से क्षमा-याचना?
Uttar Pradesh Jan 22 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
84 सेकेंड के विशेष मुहूर्त में हुई रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
22 जनवरी को PM मोदी ने अयोध्या में श्रीरामलला की विधिवत प्राण- प्रतिष्ठा पूरी की। 84 सेकेंड के विशेष मुहूर्त में पूजा संपन्न हुई।
Image credits: Social media
Hindi
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी ने आखिर क्यों मांगी रामलला से माफी
इसके बाद अपने भाषण के दौरान PM मोदी ने प्रभु श्रीराम से क्षमा-याचना की। आखिर क्यों मोदी ने रामलला से माफी मांगी। जानते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
मोदी बोले- हमारे पुरुषार्थ, हमारे त्याग में कुछ तो कमी रह गई थी
PM मोदी ने कहा- मैं आज प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, हमारे त्याग में कुछ तो कमी रह गई थी, जो इतनी सदियों तक ये कार्य कर नहीं पाए।
Image credits: Social media
Hindi
प्रभु श्रीराम की कृपा से आज वो कमी पूरी हुई
मोदी ने कहा- प्रभु की कृपा से आज वो कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है प्रभु श्रीराम आज हमें अवश्य क्षमा कर देंगे।
Image credits: Social media
Hindi
500 सालों की प्रतीक्षा के बाद ये अवसर आया
PM मोदी ने कहा- जिस तरह त्रेता युग में 14 साल के वियोग के बाद खुशी का पल आया, उसी तरह 500 सालों की प्रतीक्षा के बाद हम सभी के लिए ये अवसर आया है।
Image credits: Social media
Hindi
भारत की न्यायपालिका ने न्याय की लाज रख ली
मोदी ने कहा- संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी प्रभु राम को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं आभार व्यक्त करता हूं भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की राज रख ली।
Image credits: Social media
Hindi
न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर न्यायबद्ध तरीके से ही बना
पीएम मोदी ने कहा- न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना है। इसलिए आज देशवासी घर-घर राम ज्योति प्रज्ज्वलित करें।
Image credits: Social media
Hindi
समस्त भारतवासियों के अंतर्मन में हैं राम
मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा- प्रभु श्रीराम भारतवासियों के अंतर्मन में हैं। इससे अधिक देश को समायोजित, संगठित करने वाला सूक्त कुछ और नहीं हो सकता है।