Hindi

'वो मुझे जेल भिजवाती...अब खुद जा रहा',बोल पत्नी पर किया छूरे से 19 वार

Hindi

मां की हत्या, पिता को जेल और 4 साल का बेटा अनाथ

UP के बागपत में प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत! पति ने शक में पत्नी को 19 बार छुरा घोंपा और गला रेत दिया। मासूम बेटा स्कूल से लौटा तो मां की लाश देख उजड़ गया उसका संसार। जानें डिटेल।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रशांत ने क्याे की नेहा की हत्या?

प्रेम विवाह करने वाले युवक प्रशांत उर्फ सांप ने पत्नी नेहा को महज शक के चलते बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। उसने नेहा पर चाकू से 19 बार वार के बाद बेहरमी से उसका गला रेत डाला।

Image credits: Social Media
Hindi

"आज मैंने उसे मार डाला..." – कातिल पति का कबूलनामा

पुलिस गिरफ्त में आए प्रशांत उर्फ सांप ने पत्नी नेहा की लाश के पास खड़ा होकर परिजनों को बताया और कहा कि जिस दिन शादी की थी, उसी दिन कहा था अगर गलत निकली तो मार दूंगा... आज वही किया।

Image credits: Social Media
Hindi

छह साल पहले शुरू हुआ था प्रेम, चार साल का बेटा भी है

प्रशांत और नेहा की लव स्टोरी 6 साल पहले शुरू हुई थी। जातीय मतभेद के बावजूद दोनों ने भागकर शादी की थी। उनके एक बेटा आर्यन है, जो नर्सरी में पढ़ता है। कुछ समय बाद ही विवाद होने लगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पत्नी का व्हाट्सएप हैक कर पढ़े मैसेज, फिर भड़का गुस्सा

प्रशांत ने नेहा का व्हाट्सएप हैक कर मैसेज पढ़ा तो नाराज हो गया। नेहा को पता चला तो उसने पुलिस कंप्लेन की धमकी दी। इससे बौखलाया प्रशांत ससुराल पहुंचा और वहां उसने नेहा को मार डाला।

Image credits: Social Media
Hindi

ससुर ने रोकना चाहा, तो उन्हें भी चाकू मार दिया

घटना के समय दिव्यांग ससुर विनोद उपाध्याय ने प्रशांत को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें भी चाकू से घायल कर दिया। आस-पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को बुलाया।

Image credits: Social Media
Hindi

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल छुरा भी बरामद हुआ है। आरोपी ने स्वीकारा है कि उसे पत्नी के किसी और से बात करने का शक था।

Image credits: Social Media
Hindi

स्कूल से लौटा आर्यन तो मृत मिली मां

घटना के वक्त आर्यन स्कूल गया था। जब वह दोपहर को लौटा, तो घर में मां की लाश और पिता के जेल जाने की खबर मिली। उसका पूरा संसार उजड़ चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

वीडियो बना सबूत, दहशत में मोहल्ले वाले

पड़ोसियों ने प्रशांत के कबूलनामे का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। इलाके में दहशत है। शादी के पवित्र बंधन पर अवैध संबंधों की वजह से एक प्रेम कहानी का अंत हो गया।

Image credits: Social Media

योगी से शिवराज तक ऑपरेशन सिंदूर पर जानिए 10 बड़े नेताओं का रिएक्शन

5 अब सिर्फ 3.5 घंटे में लखनऊ से गोरखपुर! जानिए कैसे?

लखनऊ से आगरा तक मेट्रो ही मेट्रो! ये लिस्ट हैरान कर देगी!

अब 3 घंटे नहीं, सिर्फ 40 मिनट में पहुंचिए लखनऊ से कानपुर!