क्या चाहते थे अतुल सुभाष? मौत के बाद सामने आईं उनकी 12 आखिरी ख्वाहिशें
Hindi

क्या चाहते थे अतुल सुभाष? मौत के बाद सामने आईं उनकी 12 आखिरी ख्वाहिशें

सुसाइड नोट में पत्नी पर उत्पीड़न और झूठे मामलों के आरोप
Hindi

सुसाइड नोट में पत्नी पर उत्पीड़न और झूठे मामलों के आरोप

बेंगलुरु के 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में पत्नी पर उत्पीड़न और झूठे मामलों के आरोप लगाए। न्याय की मांग करते हुए उन्होंने 12 अंतिम इच्छाएं लिखी। यहां जानें।

Image credits: Social Media
1. लाइव हो मामलों की सुनवाई
Hindi

1. लाइव हो मामलों की सुनवाई

मेरे सभी मामलों की सुनवाई लाइव हो, जिससे देश के सभी लोगों को मेरे मामले के बारे में पता हो। कानूनी व्यवस्था की स्थिति और इन महिलाओं द्वारा कानून दुरुपयोग के बारे में जानना चाहिए।

Image credits: Social Media
2.वीडियाे को माना जाए साक्ष्य
Hindi

2.वीडियाे को माना जाए साक्ष्य

कृपया मेरे द्वारा अपलोड किए गए इस सुसाइड नोट और वीडियो को मेरे बयान और सबूत के रूप में अनुमति दें।

Image credits: Social Media
Hindi

3. जज रीता कौशिक को बेंगलुरू में रखा जाए न्यायिक हिरासत में

जज रीता कौशिक ने न्याय नहीं किया। कर्नाटक में मुकदमा चलने तक उसे बेंगलुरू में न्यायिक हिरासत में रखने का अनुरोध है। नीचे न्याय क्यों होता हुआ दिख रहा है, इस पर निर्णय दिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

4. मां-बाप को दी जाए कस्टडी

मेरे बच्चे की कस्टडी मेरे माता-पिता को दी जाए जो उसे बेहतर मूल्यों के साथ पाल सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

5. पत्नी को शव छूने न दिया जाए

मेरी पत्नी या उसके परिवार को मेरे शव के पास न आने दें।

Image credits: Social Media
Hindi

6. तब तक अस्थियों को विसर्जित न करें

जब तक दोषियों को सजा न मिले, तब तक मेरा अस्थि विसर्जन न करें। अगर कोर्ट में भ्रष्ट जज और मेरी पत्नी व अन्य दोषी नहीं पाए जाते हैं, तो इन अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा दें।

Image credits: Social Media
Hindi

7. पत्नी को भेजा जाए जेल

मेरे उत्पीड़कों को अधिकतम सजा दें, हालांकि मुझे हमारी न्याय व्यवस्था पर बहुत भरोसा नहीं है। अगर मेरी पत्नी जैसे लोगों को जेल नहीं भेजा गया, तो उसका हौसला और बढ़ेगा, जो खतरनाक होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

8. मां-बाप को परेशान न किया जाए

न्यायपालिका को जगाना और उनसे आग्रह करना कि वे मेरे माता-पिता और मेरे भाई को झूठे मामलों में परेशान करना बंद करें।

Image credits: Social Media
Hindi

9. समझौता नहीं सजा होनी चाहिए

इन दुष्ट लोगों के साथ कोई बातचीत, समझौता और मध्यस्थता नहीं होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

10. केस वापस न लेने पाए पत्नी

मेरी पत्नी (चाकू) को सजा से बचने के लिए केस वापस लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जब तक कि वह स्पष्ट रूप से स्वीकार न कर ले कि उसने झूठे मामले दर्ज कराए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

11.बच्चे को अदालत लाने की न दी जाए अनुमति

मेरी पत्नी अब सहानुभूति के लिए बच्चे को अदालत लाएगीी, जो उसने पहले नहीं किया। मैं अदालत से अनुरोध करता हूं कि उसे इसकी अनुमति कदापि न दी जाए।

Image credits: Social Media
Hindi

12. मा-बाप को कोर्ट से मांगनी चाहिए इच्छामृत्यु

शायद मेरे मां-बाप को अदालत से इच्छामृत्यु मांगनी चाहिए,अगर उत्पीड़न और जबरन वसूली जारी रहती है। आइए पतियों के साथ मां-बाप को भी मार दें और न्यायपालिका के इतिहास में काला युग बनाएं।

Image credits: Social Media

मुरादाबादी बिरयानी: स्वाद, परंपरा और खासियत की अनोखी दास्तान

लखनऊ की मक्खन मलाई: राजसी स्वाद का राज़?

यूपी विधानसभा चुनाव 2027: अखिलेश, राहुल और गठबंधन!

महाकुंभ में जरूर जाएं ये 5 प्रमुख स्थान