उत्तर प्रदेश का पहला डे एंड नाइट थीम पार्क, जिसमें है प्राइवेट बीच और स्टेट का सबसे बड़ा वाटर पूल।
लखनऊ का सबसे ज़्यादा वाटर स्लाइड्स वाला पार्क, दिन भर नॉन-स्टॉप DJ और धमाल मस्ती का परफेक्ट स्पॉट।
एशिया का दूसरा और भारत का पहला इनडोर वाटर पार्क, बच्चों और बड़ों दोनों के लिए फुल ऑन एंटरटेनमेंट।
लखनऊ का एकमात्र Snow Park, 4 फीट गहरी बर्फ के साथ एडवेंचर राइड्स और रेसिंग स्लाइड्स का मज़ा।
2002 से लखनऊ का सबसे पॉपुलर वाटर पार्क, जिसमें 32 से ज्यादा स्लाइड्स और खास फैमिली पैकेज मिलते हैं।
अब जब सब कुछ जान गए, तो दोस्तों को टैग करो और निकल पड़ो इस समर ट्रिप के लिए।
अपने दोस्तों के साथ इस स्टोरी को शेयर करो और इस समर सबसे बेस्ट वाटर पार्क में मस्ती करने का प्लान बनाओ!