सरकार ने आमजन को सस्ते दाम पर अनाज उपलब्ध कराने की पहल की है। जिसके तहत आपको भी सबसे कम दामों पर बेहतर किस्म का चावल मिलेगा।
ये चावल 5 और 10 किलो के पैक में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 29 रुपए प्रति किलो है।
सरकार ने उपभोक्ताओं को महज 29 रुपए किलो में चावल उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। आईये जानते हैं ये चावल आपको कहां मिलेगा।
सरकार द्वारा महंगाई की मार से छुटकारा दिलाने के लिए भारत चावल नाम से बाजार में चावल उपलब्ध कराया है।
ये चावल भारतीय खाद्य निगम, सहकारी समितियों, नेशनल एग्रीकल्चर कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया, नेशनल कोआपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन आफ इंडिया और केंद्रीय भंडरों में उपलब्ध होगा।
सस्ते दाम पर चावल उपलब्ध कराने के लिए ये चावल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी बेचा जाएगा।
दरअसल 2023.24 में चावल का जमकर उत्पादन हुआ, इसके बावजूद कीमतें कंट्रोल से बाहर थी। इस कारण सरकार को ये कदम उठाना पड़ा। ताकि आमजन को सस्ते दाम पर चावल मिल सके।
इससे पहले सरकार ने भारत आटा भी 27.50 पैसे प्रति किलो व चने की दाल 60 रुपए किलो बेची है। अब चावल 29 रुपए किलो बेचा जा रहा है।