Hindi

ऐसा क्या हुआ जो UP में 29 साल की महिला जज फांसी के फंदे पर लटकी

Hindi

महिला जज ने लगाई फांसी

उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला जज ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनकी मौत से पूरे जिले में हड़कंप मच गया।

Image credits: social media
Hindi

29 साल की थी जज

महिला जज की उम्र महज 29 साल थी और उनका नाम ज्योत्सना राय था। उनका एक सुसाइड नोट भी मिला है। लेकिन फिलहाल उसका खुलासा नहीं हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

शनिवार सुबह नहीं पहुंची कोर्ट

सिविल जज ज्योत्सना राय जूनियर डिविजन न्यायालय की जज थी। वे शनिवार सुबह कोर्ट नहीं पहुंची तो साथियों ने उन्हें कई बार फोन लगाया। फोन रिसीव नहीं हुआ।

Image credits: social media
Hindi

फंदे पर लटका मिला शव

ज्योत्सना सरकारी आवास में रहती थी। उनके घर का दरवाजा खटखटकाने के बाद भी नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी।

Image credits: social media
Hindi

जबरन खोला गेट

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जबरदस्ती दरवाजा खोला तो महिला जज का शव फंदे पर लटका था। सब देखकर हैरान रह गए।

Image credits: social media
Hindi

क्यों लगाई फांसी

महिला जज के फांसी की घटना से हर कोई दु:खी है। हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों उन्होंने फांसी लगा कर आत्महत्या की।

Image credits: social media

कौन हैं पूनम पांड़े के माता-पिता: खुद करते बिजनेस, बेटी को बनाया मॉडल

ज्ञानवापी के तहखाने में 31 साल बाद हुई पूजा, आधी रात को पहुंचे पुजारी

ज्ञानवापी मस्जिद: क्या है व्यासजी का तहखाना जहां पूजा कर सकेंगे हिंदू

दुल्हनों ने बिना दूल्हे की कर ली शादी, खुद डाली वरमाला-वजह शॉकिंग