Uttar Pradesh

ज्ञानवापी मस्जिद: क्या है व्यासजी का तहखाना जहां पूजा कर सकेंगे हिंदू

Image credits: twitter

ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा कर सकेंगे हिंदू

वाराणसी कोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसले में हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में स्थित मंदिर में हिंदू देवताओं की पूजा करने का अधिकार दिया है।

Image credits: twitter

7 दिन में होगी पूजा की व्यवस्था

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में स्थित इस जगह को व्यासजी का तहखाना के नाम से जाना जाता है। कोर्ट ने जिला प्रशासन को 7 दिन में पूजा की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।

Image credits: twitter

शैलेन्द्र कुमार पाठक व्यास ने दायर किया था केस

जज ए के विश्वेश ने यह आदेश मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के खिलाफ शैलेन्द्र कुमार पाठक व्यास द्वारा दायर केस में दिया है।

Image credits: @SocialMediaViral

क्या है व्यास जी का तहखाना?

ज्ञानवापी मस्जिद में 4 'तहखाना' हैं। इनमें से 1 अभी भी व्यास परिवार के कब्जे में है। परिवार के लोग यहां रहते थे। यहां भगवान की प्राचीन मूर्तियां और धार्मिक महत्व की चीजें हैं।

Image credits: @SocialMediaViral

शैलेन्द्र ने किया था तहखाने का रिसीवर नियुक्त करने का आग्रह

शैलेन्द्र कुमार पाठक व्यास ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के खिलाफ केस किया था। उन्होंने कोर्ट से जिला मजिस्ट्रेट को तहखाने का रिसीवर नियुक्त करने का आग्रह किया था।

Image credits: @SocialMediaViral

1993 तक तहखाने में होती थी पूजा

शैलेन्द्र ने अपनी याचिका में कहा था कि पुजारी सोमनाथ व्यास 1993 तक वहां पूजा-अर्चना करते थे। 1993 में अधिकारियों ने तहखाने को बंद कर दिया था।

Image credits: wikipedia

शैलेन्द्र के नाना थे सोमनाथ व्यास

सोमनाथ व्यास शैलेन्द्र के नाना थे। शैलेन्द्र ने कोर्ट से गुहार लगाई कि उन्हें तहखाना में प्रवेश करने और फिर से पूजा शुरू करने की अनुमति दी जाए।

Image credits: @SocialMediaViral

तहखाने में आते रहते हैं मस्जिद समिति के लोग

शैलेन्द्र ने आरोप लगाया कि मस्जिद समिति के लोग तहखाने में आते रहते हैं। वे इस पर कब्जा कर सकते हैं।

Image credits: @SocialMediaViral