यूपी के संभल जिले में मिट्टी की खुदाई के दौरान एक किसान के खेत में सोने चांदी के सिक्के मिले हैं।
संभल में हरगोविंदपुर नगर में खड़ंजा निर्माण के लिए खुदाई चल रही थी। इस दौरान मिट्टी से सोने-चांदी के सिक्के निकलने लगे तो मजदूरों और ठेकेदार के बीच लूट मच गई।
मिट्टी की खुदाई में सोने-चांदी के सिक्के मिलने पर ठेकेदार और मजदूरों के बीच लूट मच गई।
हरगोविंदपुर गांव निवासी मनीराम सिंह के खेत से मिट्टी खोदने के दौरान निकले कीमती सिक्कों को लेकर भागने वाले ठेकेदार औऱ मजदूरों के खिलाफ ग्राम प्रधान ने दर्ज कराई एफआईआर।
इतिहासकारों की माने तो खुदाई में मिले सोने चांदी के सिक्के मुगलकालीन हैं। यह सिक्के लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह के जमने के हैं। नवाबों के जन्मदिन पर ऐसे सिक्के जारी हुआ करते थे।
1530 ईसवी में बाबर ने अपने बड़े बेटे हुमायूं को संभल का सूबेदार बनाया था। उस समय मुगलों का ही भारत में शासन था।