यूपी में किसान की जमीन ने सच में सोना उगला, यकीन न आए तो खुद देख लें
Uttar Pradesh Jan 24 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
यूपी के संभल जिले में खुदाई में निकले सोने-चांदी के सिक्के
यूपी के संभल जिले में मिट्टी की खुदाई के दौरान एक किसान के खेत में सोने चांदी के सिक्के मिले हैं।
Image credits: social media
Hindi
संभल में हरगोविंदपुर गांव में हो रही थी खुदाई
संभल में हरगोविंदपुर नगर में खड़ंजा निर्माण के लिए खुदाई चल रही थी। इस दौरान मिट्टी से सोने-चांदी के सिक्के निकलने लगे तो मजदूरों और ठेकेदार के बीच लूट मच गई।
Image credits: social media
Hindi
मिट्टी में ढूंढ-ढूंढ कर निकाले सिक्के और लेकर भागे
मिट्टी की खुदाई में सोने-चांदी के सिक्के मिलने पर ठेकेदार और मजदूरों के बीच लूट मच गई।
Image credits: social media
Hindi
सिक्के लेकर भागने वाले मजदूरों औऱ ठेकेदार पर एफआईआर
हरगोविंदपुर गांव निवासी मनीराम सिंह के खेत से मिट्टी खोदने के दौरान निकले कीमती सिक्कों को लेकर भागने वाले ठेकेदार औऱ मजदूरों के खिलाफ ग्राम प्रधान ने दर्ज कराई एफआईआर।
Image credits: social media
Hindi
लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह के जमाने के सिक्के
इतिहासकारों की माने तो खुदाई में मिले सोने चांदी के सिक्के मुगलकालीन हैं। यह सिक्के लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह के जमने के हैं। नवाबों के जन्मदिन पर ऐसे सिक्के जारी हुआ करते थे।
Image credits: social media
Hindi
बाबर ने बेटे हुमायुं को बनाया था संभल का सूबेदार
1530 ईसवी में बाबर ने अपने बड़े बेटे हुमायूं को संभल का सूबेदार बनाया था। उस समय मुगलों का ही भारत में शासन था।