ज्ञानवापी के तहखाने में आधी रात को पूजा-पाठ की गई। पूजा करते हुए पुजारी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। अब तहखाने में मूर्तियों के दर्शन करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
बता दें कि ज्ञानवापी के तहखाने में 31 साल बाद मूर्तियां रख कर पूजा-अर्चना की गई है। बता दें कि वाराणसी जिला जज ने तहखाने में पूजा-पाठ के आदेश दिए थे।
ज्ञानवापी में पूजा-पाठ के दौरान डीएम एस राजलिंगम, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन और काशी विश्वनाथ मंदिर के कई ट्रस्टी मौजूद थे।
पुजारी ने दीप जलाकर गणेश-लक्ष्मी की आरती की। इसके अलावा तहखाने की दीवार पर बने त्रिशूल और अन्य धार्मिक चिन्हों की भी पूजा की गई।
बता दें कि ज्ञानवापी के तहखाने में भगवान गणेश-लक्ष्मी समेत चार मूर्तियां रखी गईं,. जिनकी पुजारी ने बुधवार रात को पूजा की है।
आम लोगों को तहखाने के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। इसलिए लोग बैरिकेडिंग के बाहर से ही तांक- झांक कर दर्शन कर रहे हैं।
वहीं वाराणसी कोर्ट के ज्ञानवापी व्यास तहखाना में पूजा की अनुमति के आदेश के खिलाफ अब ज्ञानवापी मस्जिद समिति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की है।