SPG कमांडो ने सेल्फी लेने से रोका, PM ने यूं पूरी की बच्चों की मुराद
Hindi

SPG कमांडो ने सेल्फी लेने से रोका, PM ने यूं पूरी की बच्चों की मुराद

मीरा मांझी के घर गए पीएम
Hindi

मीरा मांझी के घर गए पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या की यात्रा की। पीएम ने एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया। नरेंद्र मोदी पीएम आवास योजना और उज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर गए।

Image credits: X- BJP
पैदल चलकर मीरा मांझी के घर गए पीएम
Hindi

पैदल चलकर मीरा मांझी के घर गए पीएम

मीरा के घर जाने के लिए पीएम अपने काफिले से उतरे और पैदल गली में गए। गली में मौजूद बच्चों ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन SPG कमांडो ने रोक दिया।

Image credits: Twitter
SPG कमांडो से पीएम ने कहा लेने दीजिए सेल्फी
Hindi

SPG कमांडो से पीएम ने कहा लेने दीजिए सेल्फी

पीएम के साथ सेल्फी लेने वाली बच्ची ने कहा कि पीएम के गार्ड ने उन्हें सेल्फी लेने से रोक दिया था। नरेंद्र मोदी ने देखा तो कमांडो से कहा कि ये बच्चे हैं। इन्हें सेल्फी लेने दीजिए। 

Image credits: X- DD News
Hindi

पीएम ने बच्चों को दिया ऑटोग्राफ

मीरा मांझी के घर जाने से पहले पीएम ने गली में बच्चों से बात की। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे द्वारा बनाई गई तस्वीर को देखा और उसपर ऑटोग्राफ दिया। 

Image credits: Twitter
Hindi

लता मंगेशकर चौक पर रुके मोदी

रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाने के दौरान पीएम मोदी लता मंगेशकर चौक पर रुके। 

Image credits: Twitter

कौन हैं कैप्टन आशुतोष शेखर, अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड की पहली फ्लाइट

कितनी सीढ़ी चढ़कर, कितने दरवाजे पार करने के बाद होंगे रामलला के दर्शन?

कौन हैं इकबाल अंसारी, जिन्होंने अयोध्या में पीएम मोदी पर बरसाए फूल

अयोध्या में मोदी के रोड शो की तस्वीरें, हाथ हिलाकर PM ने किया अभिवादन