SPG कमांडो ने सेल्फी लेने से रोका, PM ने यूं पूरी की बच्चों की मुराद
Uttar Pradesh Dec 30 2023
Author: Vivek Kumar Image Credits:X- DD News
Hindi
मीरा मांझी के घर गए पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या की यात्रा की। पीएम ने एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया। नरेंद्र मोदी पीएम आवास योजना और उज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर गए।
Image credits: X- BJP
Hindi
पैदल चलकर मीरा मांझी के घर गए पीएम
मीरा के घर जाने के लिए पीएम अपने काफिले से उतरे और पैदल गली में गए। गली में मौजूद बच्चों ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन SPG कमांडो ने रोक दिया।
Image credits: Twitter
Hindi
SPG कमांडो से पीएम ने कहा लेने दीजिए सेल्फी
पीएम के साथ सेल्फी लेने वाली बच्ची ने कहा कि पीएम के गार्ड ने उन्हें सेल्फी लेने से रोक दिया था। नरेंद्र मोदी ने देखा तो कमांडो से कहा कि ये बच्चे हैं। इन्हें सेल्फी लेने दीजिए।
Image credits: X- DD News
Hindi
पीएम ने बच्चों को दिया ऑटोग्राफ
मीरा मांझी के घर जाने से पहले पीएम ने गली में बच्चों से बात की। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे द्वारा बनाई गई तस्वीर को देखा और उसपर ऑटोग्राफ दिया।
Image credits: Twitter
Hindi
लता मंगेशकर चौक पर रुके मोदी
रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाने के दौरान पीएम मोदी लता मंगेशकर चौक पर रुके।