Hindi

कितनी सीढ़ी चढ़कर, कितने दरवाजे पार करने के बाद होंगे रामलला के दर्शन?

Hindi

राम मंदिर कितने मंजिल का काम पूरा

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है। बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर में कितने मंजिल का काम हो गया और अभी कहां-कहां हो रहा है

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर में कितनी सीढ़ियां

चंपत राय ने बताया कि मंदिर में 5 तरह के मंडप होंगे। जिनमें नृत्य रंग सभा प्रार्थना और कीर्तन होंगे। रामलाल के दर्शन करने के लिए भक्तों को कुल 32 सीढ़ियां चढ़नी होंगी।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर में कितने परकोटा

राम मंदिर के चारों ओर स्क्वायर में परकोटा बनेंगे। जिनकी लंबाई 732 मी. और चौड़ाई 14 फीट होगी। परकोटा किसी जगह के चारों तरफ बनी बड़ी-बड़ी ऊंची दीवार जैसे लाइटहाउस होता है।

Image credits: social media
Hindi

अयोध्या राम मंदिर में कितने दरवाजे

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में कुल 36 दरवाजे हैं। इन दरवाजों में से 18 दरवाजे गर्भगृह के हैं। ये सभी दरवाजे सागौन की लकड़ी से बनाए जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर के दरवाजों पर कितना सोना लगा है

सभी दरवाजों में सोना जड़ा होगा। एक दरवाजे में 3 किलो सोना लगेगा। हैदराबाद के कारीगर ये दरवाजे बना रहे हैं। मंदिर के दरवाजों पर खास तरह की नक्काशी की जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

अयोध्या राम मंदिर में कितने खंभे हैं

राम मंदिर ढाई एकड़ में तैयार हो रहा है। नागर शैली में बन रहे मंदिर की ऊंचाई तीन मंजिला यानी 162 फीट है। इस मंदिर में 392 खंभे होंगे। गर्भगृह में 160 और ऊपरी तल में 132 खंभे बनेंगे।

Image credits: x
Hindi

अयोध्या राम मंदिर में तीनों मंजिल पर क्या होगा

राम मंदिर के अलग-अलग फ्लोर पर श्रीराम का अलग-अलग स्वरूप बनाया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर के गर्भ गृह में भगवान राम का बाल स्वरूप और फर्स्ट फ्लोर के गर्भ गृह में राम दरबार लगेगा।

Image Credits: social media