एक झलक अयोध्या की...दुल्हन सी सजी रामनगरी, सड़कों पर उमड़े अवधवासी
Uttar Pradesh Dec 30 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अयोध्या में मोदी के शो-जश्न का महौल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में पहुंचे हैं। मोदी 8 किमी लंबा रोड शो कर रहे हैं। अयोध्या में जश्न का महौल है।
Image credits: social media
Hindi
अयोध्या रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक
अयोध्या रेलवे स्टेशन से लेकर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों होने जा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
तस्वीर अयोध्या के लता मंगेशकर चौक की
यह तस्वीर अयोध्या के लता मंगेशकर चौक की, जिसे फूलों और भगवा झंडों से सजाया गया है। वहीं वादक यंत्र लगाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
चौंक- चौराहों पर भगवा ध्वजा
रामनगरी यानि अयोध्या धाम के सभी चौंक- चौराहों पर स्वागत द्वार बनाया गया है। जहां भगवा ध्वजा और फूलों को सजा गया है।
Image credits: social media
Hindi
सड़कों पर उमड़े अवधवासी
पीएम मोदी के रोड शो में स्वागत करके लिए अवधवाजी सड़कों पर उमड़े हैं। चारों तरफ से सिर्फ 'श्री राम, जय राम...', के नारों की गूंज है।
Image credits: social media
Hindi
अयोध्या में लोक संस्कृति की धुन
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सड़कों पर शंखनाद, डमरू वादन लगाए गए हैं। अयोध्या में लोक संस्कृति की धुन और संगीत पर लोक नर्तक थिरकते देखे जा रहे हैं।