Uttar Pradesh

बुर्का पहने मुस्लिम लड़की है राम की अनोखी भक्त, अयोध्या जा रही पैदल

Image credits: social media

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

22 दिसंबर को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह दिन ऐतिहासिक होगा। इसी बीच एक मुस्लिम लड़की चर्चा में है, जो बजरंगबली का ध्वज लेकर मुंबई से पैदल अयोध्या जा रही है।

Image credits: social media

राम लला के दर्शन करने जा रही शबनम

बुर्का पहने और हिजाब लगाए इस लड़की का नाम शबमन है, जो राम-नाम का जप करते हुए राम लला के दर्शन के लिए पैदल चलती जा रही है।

Image credits: social media

शबनाम के हाथ में बजरंगबली की ध्वज

शबनम के पीठ पर बैग लदा है तो एक हाथ में उसने बजरंगबली की ध्वज पकड रखा है। जो भी कोई बुर्का पहने इस लड़के के हाथ में भगवा ध्वजा देखता है तो वह आश्चर्यचकित रह जाता है।

Image credits: social media

शबनम के पीठ पर राम की तस्वीर

शबनम के पीठ पर बैग लदा है तो एक हाथ में उसने बजरंगबली की ध्वज पकड रखा है। जो भी कोई बुर्का पहने इस लड़के के हाथ में भगवा ध्वजा देखता है तो वह आश्चर्यचकित रह जाता है।

Image credits: social media

1425 किलोमीटर दूरी पैदल चलेंगी

शबनम को 1425 किलोमीटर की दूरी तय करनी है, लेकिन उसके चेहरे पर थकान नहीं दिखती। वो कहती है कि उसे मुस्लिम होने पर गर्व है। कहती है- राम की पूजा के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं है।

Image credits: social media

पीएम मोदी की फैन हैं शबनम

शबनम भगवान श्रीराम की भक्त हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन हैं। शबनम बताती हैं वो लगातार पीएम मोदी को फॉलो करती हूं।

Image credits: social media