राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या पूरी तरह बदल चुकी है। 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या में रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट समेत कई चीजें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट है। वहीं रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम जंक्शन है। 30 दिसंबर को PM मोदी यहां से 2 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या में 11,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट 1450 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
अयोध्या एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का एरिया 6,500 वर्गमीटर है। यहां सालाना करीब 10 लाख यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
अयोध्या एयरपोर्ट के टर्मिनल को राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। टर्मिनल के आगे वाले हिस्से में अयोध्या के श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दिखाया गया है।
वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्तिचित्रों से सजाया गया है।
एयरपोर्ट की दीवारों पर रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को दिखाया गया है। साथ ही भगवान राम के जीवन से प्रेरित चीजों को लगाया गया है।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को 240 करोड़ रुपए से तैयार किया गया है। स्टेशन भवन 3 मंजिला है, जहां सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
3 मंजिला स्टेशन बिल्डिंग में लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों की दुकानें, क्लॉक रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।