उत्तरप्रदेश में घना कोहरा छा रहा है। जिसके कारण विजिबिलिटी जीरो हो जाती है। यानी काफी नजदीक में खड़े वाहन या लोग भी दिखाई नहीं देते हैं।
घने कोहरे के कारण यूपी सहित अन्य प्रदेशों में जमकर हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
घने कोहरे के कारण यूपी परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों को कोहरे में नहीं चलाने के आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं।
आदेश में साफ कह दिया है कि जब तक कोहरा छट नहीं जाएगा, तब तक रोडवेज की बसें नहीं चलेंगी। इस आदेश को नहीं मानने वाले स्टॉफ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोहरा छाने पर बसों को बस स्टैंड पर यात्री प्लाजा, पेट्रोल पंप, पुलिस चौकी या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया जाए। कोहरा छटने पर फिर यात्रा शुरू करने के आदेश हैं।
परिवहन निगम द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि बस को उल्टी दिशा में भी नहीं ले जाया जाए। बस खड़ी करने पर पार्किंग लाइट भी चालू रखें।
ड्राइवर, कंडेक्टर के नंबर सहित बस की पूरी डिटेल कंट्रोल रूम पर रहेगी। अगर कहीं कोहरा छाता है तो कंट्रोल रूम पर जानकारी देनी होगी। ताकि अन्य बस चालकों तक जानकारी पहुंचाई जा सके।