घने कोहरे में नहीं चलेंगी बसें, UP में जारी हुए आदेश
Uttar Pradesh Dec 27 2023
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
यूपी में छाया कोहरा
उत्तरप्रदेश में घना कोहरा छा रहा है। जिसके कारण विजिबिलिटी जीरो हो जाती है। यानी काफी नजदीक में खड़े वाहन या लोग भी दिखाई नहीं देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हर दिन हो रहे हादसे
घने कोहरे के कारण यूपी सहित अन्य प्रदेशों में जमकर हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
परिवहन निगम ने जारी किए आदेश
घने कोहरे के कारण यूपी परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों को कोहरे में नहीं चलाने के आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं।
Image credits: social media
Hindi
कोहरा छटने तक नहीं चलेंगी
आदेश में साफ कह दिया है कि जब तक कोहरा छट नहीं जाएगा, तब तक रोडवेज की बसें नहीं चलेंगी। इस आदेश को नहीं मानने वाले स्टॉफ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
बसें रोकने के भी निर्देश
कोहरा छाने पर बसों को बस स्टैंड पर यात्री प्लाजा, पेट्रोल पंप, पुलिस चौकी या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया जाए। कोहरा छटने पर फिर यात्रा शुरू करने के आदेश हैं।
Image credits: social media
Hindi
उल्टी दिशा में नहीं चलाएं बस
परिवहन निगम द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि बस को उल्टी दिशा में भी नहीं ले जाया जाए। बस खड़ी करने पर पार्किंग लाइट भी चालू रखें।
Image credits: social media
Hindi
कंट्रोल रूप पर दें जानकारी
ड्राइवर, कंडेक्टर के नंबर सहित बस की पूरी डिटेल कंट्रोल रूम पर रहेगी। अगर कहीं कोहरा छाता है तो कंट्रोल रूम पर जानकारी देनी होगी। ताकि अन्य बस चालकों तक जानकारी पहुंचाई जा सके।