Uttar Pradesh

कितना भव्‍य बन रहा है अयोध्‍या राम मंंदिर, तस्वीरों में देखिए

Image credits: x

राम मंदिर में 26 जनवरी से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

अयोध्या राम मंदिर 26 जनवरी को आम जनों के लिए खोलने की तैयारी है। हम आपके लिए मंदिर निर्माण की कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।

Image credits: x

तीन जगह से आए पत्थर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, रामलला की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल, कर्नाटक और राजस्थान से पत्थर आए हैं।

Image credits: x

54 हजार वर्ग फिट में फैला है मंदिर

राम मंदिर पूरे 54 हजार वर्ग फिट एरिया में फैला हुआ है। यह मंदिर दुनिया का सबसे भव्य मंदिर होगा।

Image credits: x

दिख रहा गर्भ गृह का अद्भुत दृश्य

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को है। अब मंदिर के गर्भगृह का अद्भुत दृश्य दिखने लगा है।

Image credits: x

मंदिर निर्माण में दिन रात लगे हैं कारीगर

राम मंदिर के निर्माण में कारीगत दिन रात लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: x

मंदिर की छत की बीमें अट्रैक्टिव

राम मंदिर की छत की बीमों की नक्काशी कर उन्हें गोलाकार आकार में बनाया गया है, जो बहुत ही आकर्षक लगती हैं।

Image credits: x

इस पत्थर से बनाई गई गर्भगृह की पीछे की दीवार

राममंदिर के गर्भगृह के पीछे की दीवार बंशी पहाड़पुर के पिंक स्टोन से बनाई गई है। यह दीवार आकर्षित करती है।

Image credits: x