Hindi

कितना भव्‍य बन रहा है अयोध्‍या राम मंंदिर, तस्वीरों में देखिए

Hindi

राम मंदिर में 26 जनवरी से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

अयोध्या राम मंदिर 26 जनवरी को आम जनों के लिए खोलने की तैयारी है। हम आपके लिए मंदिर निर्माण की कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।

Image credits: x
Hindi

तीन जगह से आए पत्थर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, रामलला की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल, कर्नाटक और राजस्थान से पत्थर आए हैं।

Image credits: x
Hindi

54 हजार वर्ग फिट में फैला है मंदिर

राम मंदिर पूरे 54 हजार वर्ग फिट एरिया में फैला हुआ है। यह मंदिर दुनिया का सबसे भव्य मंदिर होगा।

Image credits: x
Hindi

दिख रहा गर्भ गृह का अद्भुत दृश्य

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को है। अब मंदिर के गर्भगृह का अद्भुत दृश्य दिखने लगा है।

Image credits: x
Hindi

मंदिर निर्माण में दिन रात लगे हैं कारीगर

राम मंदिर के निर्माण में कारीगत दिन रात लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

मंदिर की छत की बीमें अट्रैक्टिव

राम मंदिर की छत की बीमों की नक्काशी कर उन्हें गोलाकार आकार में बनाया गया है, जो बहुत ही आकर्षक लगती हैं।

Image credits: x
Hindi

इस पत्थर से बनाई गई गर्भगृह की पीछे की दीवार

राममंदिर के गर्भगृह के पीछे की दीवार बंशी पहाड़पुर के पिंक स्टोन से बनाई गई है। यह दीवार आकर्षित करती है।

Image credits: x

रात में कैसे दिखता है भव्य राम मंदिर? देखें तस्वीरें

अरबपति बिजसेसमैन की एक कंबल में कटी रात, याद आ गई पूरी जिंदगी

1 अप्रैल से बदलेंगे शराब के दाम, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगी

डिंपल यादव भी लोकसभा से सस्पेंड, तो अखिलेश यादव ने दिया तगड़ा जबाव