संसद के शीतकालीन सत्र दौरान लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों का निलंबल मंगलवार को भी जारी रहा। अब तक दोनों सदनों में 141 सांसदों पर एक्शन लिया जा चुका है।
मंगलवार को जो सांसद सस्पेंड हुए हैं उनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और सपा सांसद डिंपल यादव का नाम भी शामिल है।
निलंबित होने के बाद डिंपल यादव ने कहा-यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की विफलता है।
विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए।
सांसदों को निलंबित को लेकर सपा अध्यक्षा अखिलेश यादव ने कहा- अगर अगली बार ये लोग आ जाएंगे तो संविधान खत्म हो जाएगा। ये लोग किस मुंह से संसद को लोकतंत्र को मंदिर कहेंगे।
डिंपल यादव दिसंबर 2022 से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं। मैनपुरी से पहले डिंपल यादव कन्नौज से दो बार लोकसभा सदस्य के रूप में कार्य कर चुकी हैं।
डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी हैं। डिंपल अपने बयानों के चलते लगातार चर्चा में बनी रहती हैं।