Hindi

खूबसूरत करोड़पति पत्नी को हुआ 'मजदूर' से प्यार, पति को दी खौफनाक मौत

Hindi

जब करोड़पति महिला को हुआ इश्क

कानपुर से एक शॉकिंग लव-अफेयर और मर्डर का मामला आया है। जहां एक करोड़पति और पेशे से टीचर की पत्नी को मकान बनाने वाले राज मिस्त्री से प्यार हो गया।

Image credits: social media
Hindi

जितनी खूबसूरत थी-उतनी हीदिमाग में शातिर

इश्क में दीवानी हुई पिंकी दिखने में जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही वो दिमाग में शातिर थी। वो मकान बनाने वाले मिस्त्री शैलेंद्र को दिल दे बैठी थी। दोनों के अवैध संबंध बन चुके थे।

Image credits: social media
Hindi

राजमिस्त्री के साथ जिंदगी जीना चाहती थी

पिंकी और शैलेंद्र साथ जिंदगी बिताना चाहती थी। लेकिन टीचर पति राजेश गौतम रोड़ा था। इसलिए पति रास्ते से हटाने की दोनों ने खौफनाक साजिश रच डाली।

Image credits: social media
Hindi

पहली भी मारने की रच चुकी थी साजिश

पिंकी ने अपने पति की हत्या करवाने के लिए चार लाख रूप की सुपारी दी थी। हालांकि वो इससे पहले भी कई बार मर्डर की साजिश रच चुकी थी। खाने में जहर भी दे चुकी थी।

Image credits: social media
Hindi

मकान बनाने आया था मिस्त्री

राजेश ने कानपुर में साल 2021 में कारीगिर शैलेंद्र सोनकर से मकान निर्माण शुरू कराया था। इसी के चलते शैलेंद्र का राजेश के घर आना जाना था। तभी पिंकी और मिस्त्री करीब आए।

Image credits: social media
Hindi

पति को लगी इश्क की भनक

पिंकी और शैलेंद्र के अफेयर की भनक जब राजेश को लगी तो विवाद होने लगा। उसने मकान का निर्माण बंद करवा दिया। लेकिन दोनों फिर भी मिलते रहे।

Image credits: social media
Hindi

45 करोड़ की संपत्ति थी

राजेश गौतम के पास करीब 45 करोड़ की संपत्ति थी। साथ ही तीन करोड़ का बीमा था। पिंकी-शैलेंद्र उसे मारकर करोड़ों की दौलत हथियाने का प्लान बनाया था। 

Image credits: news
Hindi

अब जेल में कटेगी सारी जिंदगी

कानपुर पुलिस ने 25 दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश के बाद जेला गया।

Image Credits: social media