जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 अधिकारियों समेत 3 जवानों की मौत। इनमें कैप्टन शुभम गुप्ता भी थे। उनके निधन से आगरा में शोक फैल गई है।
शुभम गुप्ता का जन्म आगरा में हुआ था। वह आगरा के जिला शासकीय अधिवक्ता (अपराध) बसंत कुमार गुप्ता के बेटे थे। वह 2015 में सेना में चुने गए थे।
शुभम गुप्ता सेना की विशिष्ट पैराशूट रेजिमेंट की नौवीं बटालियन में थे। दुखद खबर मिलने के बाद लोग शुभम गुप्ता के घर पर जुटने लगे।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो कैप्टन सहित तीन जवानों की मौत हुई और तीन अन्य घायल हो गए।
घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।