टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सबसे ज्यादा चर्चा भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शामी की हो रही है, जिसने 7 विकेट लिए हैं।
देशभर में इंडिया की शानदार जीत का जश्न मनाया गया। मुंबई से लेकर दिल्ली तक आतिशबाजी की गई। वहीं स्टेडियम में लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर टीम इंडिया को बधाई दी।
वहीं यूपी के प्रयागराज जिले में अलग तरह से टीम इंडिया को जीत की बधाई दी गई। यहां चल रही रामलीला के कलाकारों ने इंडिया-इंडिया और मोहम्मद शमी जिंदाबाद के नारे लगाए।
रामलीला के मंच पर दशरथ और विश्वामित्र का अभिनय किया जा रहा था। लेकिन जैसे ही इंडिया की जीत का पता चला तो 'दशरथ' और 'विश्वामित्र' जमकर कोहली-शमी के नारे लगाने लगे।
दरअसल, प्रयागराज जिले के करेहदा गांव में राम लीला का मंचन चल रहा है, जो 15 से शुरू हुई और 22 नवंबर तक चलेगी। लेकिन सेमीफाइनल की जीत ने यहां का नजारा ही बदल गया।