Hindi

भाई दूज की चाहत में पति-पत्नी ने लगा ली फांसी, एक जिद में सब तबाह

Hindi

भाई दूज पर तबाह हो गया परिवार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भाई दूज पर पत्नी के मायके जाने की जिद में पूरा परिवार ही तबाह हो गया। पति ने विवाद के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया तो पत्नी भी फंदा बनकर लटक गई।

Image credits: social media
Hindi

भाई के घर जाने की जिद कर रही थी वो...

मामला कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में दीपक केसवानी अपनी पत्नी शिवांगी के साथ रहता था। पत्नी भाई दूज पर भाई के घर जाने की जिद कर रही थी...लेकिन भाई मना कर रहा था।

Image credits: social media
Hindi

विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी

पत्नी शिवांगी भाई दूज पर मायके जाना चाहती थी, लेकिन पति ने मना करती थी। बस इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर सुसाइड कर लिया।

Image credits: social media
Hindi

पत्नी को पुलिस ने जिंदा बचा लिया

वहीं तुरंत दो मिनट के अंदर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और महिला को फंदे उतारा। किसी तरह महिला को बचा लिया गया।

Image credits: google
Hindi

8 साल पहले चित्रकूट में हुई थी शादी

दीपक केसरवानी (32) ने 8 साल पहले चित्रकूट की रहने वाली शुभांगी (30) के साथ की थी। दीपक और शुभांगी की दो बेटियां परी (5) और आराध्या (1) है। दीपक पेशे से कपड़ा कारोबारी थे।

Image credits: social media

दीये जलाकर रामभक्तों ने मनाया राम मंदिर का जश्न, गिनीज बुक भी हैरान

24 लाख दीपों से जगमगाएगी भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या

दिवाली पर 24 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या नगरी, ये हो रही तैयारी

गले में सांप-जीभ पर फन, बोला- मैं महादेव का अवतार, डसकर दिखाओ और...