भाई दूज की चाहत में पति-पत्नी ने लगा ली फांसी, एक जिद में सब तबाह
Uttar Pradesh Nov 14 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भाई दूज पर तबाह हो गया परिवार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भाई दूज पर पत्नी के मायके जाने की जिद में पूरा परिवार ही तबाह हो गया। पति ने विवाद के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया तो पत्नी भी फंदा बनकर लटक गई।
Image credits: social media
Hindi
भाई के घर जाने की जिद कर रही थी वो...
मामला कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में दीपक केसवानी अपनी पत्नी शिवांगी के साथ रहता था। पत्नी भाई दूज पर भाई के घर जाने की जिद कर रही थी...लेकिन भाई मना कर रहा था।
Image credits: social media
Hindi
विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी
पत्नी शिवांगी भाई दूज पर मायके जाना चाहती थी, लेकिन पति ने मना करती थी। बस इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर सुसाइड कर लिया।
Image credits: social media
Hindi
पत्नी को पुलिस ने जिंदा बचा लिया
वहीं तुरंत दो मिनट के अंदर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और महिला को फंदे उतारा। किसी तरह महिला को बचा लिया गया।
Image credits: google
Hindi
8 साल पहले चित्रकूट में हुई थी शादी
दीपक केसरवानी (32) ने 8 साल पहले चित्रकूट की रहने वाली शुभांगी (30) के साथ की थी। दीपक और शुभांगी की दो बेटियां परी (5) और आराध्या (1) है। दीपक पेशे से कपड़ा कारोबारी थे।