Hindi

गले में सांप-जीभ पर फन, बोला- मैं महादेव का अवतार, डसकर दिखाओ और...

Hindi

सांप नहीं...मौत के साथ किया खिलवाड़...

उतर प्रदेश के देवारिया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 22 साल का लड़का सांप को पकड़कर उसके साथ खिलवाड़ा कर रहा था।

Image credits: social media
Hindi

मैं शंकर का अवतार हूं, हिम्मत हो तो डसकर बताओ...

युवक शराब के नशे में था, उसने सांप को गले में डाला और फन को अपनी जीभ रख दिया। कहने लगा- मैं भगवान शंकर का अवतार हूं, हिम्मत है तो डसकर बता।

Image credits: social media
Hindi

सांप को काटने के लिए युवक उकसा रहा था

सांप को युवक बार-बार उकसा रहा था। उसके इस करतब को देखने के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सांप ने शराबी के गले में काट लिया और उसकी मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

नशे में युवक ने सांप को पकड़ा था

यह शॉकिंग घटना देवरिया जिले के खुखुंदी थाना क्षेत्र में अहिरौली गांव की है। जहां शनिवार रात को रोहित जयसवाल नाम के युवक ने नशे में सांप को पकड़ा था।

Image credits: social media
Hindi

युवक ने सांप को दी काटने की चुनौती

इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। रोहित को खुद को महाकाल बता, सांप को उसे काटने की चुनौती दे रहा है।

Image credits: social media
Hindi

सांप को दी गालियां और मारा भी

रोहित वीडियो में सिगरेट पीते और सांप को गाली देते और हाथ से मारते हुए भी नजर आ रहा है। लोगों के रोकने पर भी वो ना रुका।

Image credits: social media

बीवी ने दरवाजा देर से खोला तो पति ने कर दी हत्या, शॉकिंग है कहानी

BHU शर्मसारः लड़की की आपबीती- किस किया, कपड़े उतरवाए-बनाया गंदा वीडियो

BHU के दामन पर आधी रात को लगा दाग, हीनियस क्राइम से हिला कैंपस

सनकी शौहर: बगैर पूछे आईब्रो क्या बनवा लीं, दुबई से दे दिया 'तीन तलाक'